उत्तराखंड
फर्जी आयुष्मान कार्ड धारकों पर होगी कार्रवाई, धामी सरकार ने तैयार किया एक्शन प्लान…
उत्तराखंड सरकार ने राज्य आयुष्मान योजना में हो रही अनियमितताओं और फर्जीवाड़े को लेकर सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फर्जी आयुष्मान कार्ड के माध्यम से सरकारी योजना का लाभ उठाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। नए साल पर सरकार स्वास्थ्य और सामाजिक मुद्दों पर कड़ा रुख अपनाने की तैयारी में है। राज्य में आयुष्मान योजना का लाभ उठाने वालों की संख्या में अचानक भारी वृद्धि दर्ज की गई है। सीएम धामी ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। स्पष्ट किया है कि जो लोग इस फर्जीवाड़े में शामिल पाए जाएंगे, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
राज्य के सरकारी अस्पतालों में पड़ोसी राज्यों, विशेष रूप से उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के लोगों की संख्या बढ़ रही है। यह पाया गया है कि इन राज्यों के कई लोगों ने फर्जी तरीके से उत्तराखंड आयुष्मान योजना के कार्ड बनवाए हैं। इससे न केवल योजना के खर्च में वृद्धि हुई है, बल्कि राज्य के संसाधनों पर भी अतिरिक्त दबाव पड़ा है।
“बड़ी संख्या में फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाए गए”
मुख्यमंत्री ने बताया कि आयुष्मान योजना के खर्च में अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की गई है। पहले जहां इस योजना का खर्च सीमित था, अब यह बढ़कर 1100 करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है। उन्होंने कहा, “हमने योजना की समीक्षा के दौरान पाया कि बड़ी संख्या में फर्जी कार्ड बनाए गए हैं, जिससे योजना का वास्तविक उद्देश्य प्रभावित हो रहा है”
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि इस फर्जीवाड़े में शामिल हर व्यक्ति को चिन्हित किया जाए। जांच में यह भी पता लगाया जाएगा कि इन कार्डों के निर्माण में कौन-कौन से कर्मचारी और एजेंसियां शामिल हैं। साथ ही, ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें