उत्तराखंड
Big Breaking: लंबे इंतजार के बाद BJP ने की टिहरी-डोईवाला सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा, जानिए किसे मिला टिकट…
देहरादूनः उत्तराखंड में हॉट सीट बनी टिहरी और डोईवाला विधानसभा पर लंबे इंतजार के बाद बीजेपी ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। बीजेपी ने डोईवाला विधानसभा से बृज भूषण गैरोला को अपना प्रत्याशी घोषित किया है, जबकि टिहरी सीट पर भाजपा से कांग्रेस में आए किशोर उपाध्याय को प्रत्याशी बनाया गया है।डोईवाला में अब भाजपा के बृज भूषण गैरोला की टक्कर कांग्रेस के गौरव चौधरी से होगी। जबकि टिहरी में उपाध्याय और नेगी आमने-सामने होंगे।
बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में टिकट वितरण ने पार्टियों के पसीने छुड़ा दिए हैं। बीजेपी ने आज नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन आखिरकार डोईवाला सीट से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। डोईवाला सीट से बीजेपी के प्रत्याशी बृजभूषण गैरोला को बनाया गया है। पहले ऐसी चर्चा थी कि दीप्ति रावत को बीजेपी ने टिकट दे दिया है। ये खबर डोईवाला पहुंचते ही कार्यकर्ताओं में रोष फैल गया।
वहीं टिहरी के रण में भाजपा के किशोर उपाध्याय के साथ कांग्रेस प्रत्याशी धन सिंह नेगी की जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी। बताते चलें कि धन सिंह नेगी वर्तमान में टिहरी से भाजपा विधायक हैं, जबकि किशोर उपाध्याय कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। गत दिवस हुई इस अदला-बदली के बाद विधानसभा क्षेत्र में चुनाव अब चुनाव रोमांचक होने जा रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
लगातार तीसरे दिन रद्द हुई एसएसी सीजीएल परीक्षा, जानिए अब कब होंगे री-एग्जाम
उत्तराखंड को साहित्यिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा
यूपी के हर यूनिवर्सिटी कॉलेज की होगी जांच, छात्रों को वापस मिलेगी ऐसे कोर्सेस की फीस, CM योगी का आदेश
केंद्र सरकार ने एसडीआरएफ के केंद्रीय अंश के रूप में राज्य को जारी किए 455 करोड़ 60 लाख रुपए
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने आज कुंभ मेल क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
