उत्तराखंड
Big Breaking: उत्तराखंड में इंटर कालेज के बाद डिग्री कालेजों के विद्यार्थियों को भी मिलेगा टैबलेट, आदेश जारी…
उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. पीके पाठक ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश के शासकीय डिग्री कालेजों के विद्यार्थियों को टैबलेट मिलने के आदेश जारी हुए हैं। प्रत्येक विद्यार्थी को 12 हजार रुपये मिलेंगे। वहीं अभी तक राजकीय इंटर कालेज के विद्यार्थियों को यह लाभ मिल रहा था।
मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत राजकीय महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को भी टैबलेट दिए जाने के आदेश हो चुके हैं। प्रदेश में एक लाख पांच हजार विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा। कुमाऊं में सबसे अधिक 12 हजार की छात्रसंख्या एमबीपीजी कालेज में है। इसके लिए कालेज स्तर पर भी तैयारियां शुरू हो गई हैं।
उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. पीके पाठक ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश के शासकीय डिग्री कालेजों के विद्यार्थियों को टैबलेट मिलने के आदेश जारी हुए हैं। प्रत्येक विद्यार्थी को 12 हजार रुपये मिलेंगे। वहीं, अभी तक राजकीय इंटर कालेज के विद्यार्थियों को यह लाभ मिल रहा था। इसे लेकर विद्यार्थियों में उत्साह है।
टैबलेट की रसीद महाविद्यालय में जमा करनी होगी
शासनादेश में उल्लेख है कि टैबलेट के लिए बजट सीधे विद्यार्थी के खाते में भेजा दिया जाएगा। टैबलेट खरीदने के बाद विद्यार्थी को रसीद महाविद्यालय में जमा करनी होगी।एमबीपीजी कालेज के प्राचार्य प्रो. बीआर पंत ने बताया कि महाविद्यालय में पोर्टल के जरिये विद्यार्थियों को पंजीकरण करना होगा। इसके लिए पांच जनवरी को लिंक उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसमें पासबुक के पहले पेज की फोटो, अकाउंट नंबर आदि डिटेल देनी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र
बिना छाती खोले पहली बार हार्ट की बाईपास सर्जरी, एम्स के चिकित्सकों ने दिखाया कौशल, किया कमाल
मुख्यमंत्री धामी ने सचिवालय में उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की
रिवर्स पलायन कर चुके लोगों को मिलेगा प्लेटफॉर्म, महिलाओं की भागीदारी से राज्य बनेगा श्रेष्ठः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
पिछले तीन साल में विजिलेंस और कानून प्रवर्तन एजेंसियों की सख्ती से 150+ आरोपी सलाखों के पीछे
