उत्तराखंड
पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद देहरादून में बारिश का सिलसिला जारी, पारा गिरने से बढ़ी ठंड…
देहरादून: उत्तराखंड के पहाड़ों पर हो रही बारिश और जबरदस्त बर्फबारी के बाद राजधानी देहरादून में भी 2 दिनों से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। देहरादून में आज सुबह से ही लगातार रिमझिम बारिश होती रही। खराब मौसम होने की वजह से राजधानी में सुबह से कई बार बिजली भी गुल रही। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते राजधानी दून व आसपास के इलाकों के साथ पूरे उत्तराखंड में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है। मैदानी इलाकों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से तापमान में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है। देहरादून में सुबह ही कड़ाके की ठंड में लोग अपने अपने काम पर निकले।
बता दें कि पहाड़ों में मंगलवार से ही जबरदस्त बर्फबारी और बारिश का सिलसिला जारी है। बद्रीनाथ धाम, औली नीती और माणा घाटी सहित चमोली की तमाम ऊंचाई पर स्थित जगहों में बर्फबारी के चलते कुछ इंच बर्फ जम गई। ठंड को दूर करने के लिए लोग गरम कपड़े और अलाव का सहारा ले रहे हैं। केदारनाथ में भी बर्फ की चादर बिछ गई है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली आदि में बारिश बर्फबारी का सिलसिला जारी है।
उधर, उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि राज्य के पहाड़ी इलाकों में अगले पांच दिनों तक बर्फबारी हो सकती है। ठंड को दूर करने के लिए लोग गरम कपड़े और अलाव का सहारा ले रहे हैं। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि राज्य के पहाड़ी इलाकों में अगले पांच दिनों तक बर्फबारी हो सकती है। यही हाल पड़ोसी उत्तर प्रदेश, हिमाचल औल पंजाब में भी बना हुआ है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
डीएम सविन बंसल की पहल से संवर रहा है घुमंतु बचपन – शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं नन्हें सपने…
मिसाल: वित्तीय अनुशासन में चमका उत्तराखंड, धामी मॉडल बना अन्य राज्यों के लिए मिसाल…
“भिक्षा से शिक्षा की ओर” – देहरादून में जिला प्रशासन की अनूठी पहल, 82 बच्चों को नया जीवन…
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…















Subscribe Our channel


