उत्तराखंड
Agniveer Bharti Rally 2022: 25 हजार पदों के लिए इस दिन होंगी 80 भर्ती रैलिया, फिजिकल टेस्ट सहित जानें हर डिटेल्स…
देहरादूनः उत्तराखंड में सेना की भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है। सेना में पहले चरण में 25 हजार अग्निवीरों की भर्ती Agniveer Army Bharti के लिए अगस्त के दूसरे सप्ताह में देशभर में 80 रैलियों का आयोजन किया जाएगा। जिसकी Agniveer Army Bharti Notice अधिसूचना जारी कर दी गई है। सफल उम्मीदवार 16 अक्तूबर को आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा में बैठेंगे।
अग्निवीरों का प्रशिक्षण Training of Agniveer
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार चुने गए 25 हजार अग्निवीर दिसंबर में प्रशिक्षण के लिए जाएंगे। शेष 15 हजार के लिए लिखित टेस्ट 13 नवंबर को होगा तथा फरवरी में यह बैच ट्रैनिंग के लिए पहुंचेगा। वहीं 21 नवंबर को अग्निवीरों का पहला बैच प्रशिक्षण के लिए पहुंचेगा। जबकि वायुसेना के अग्निवीरों का प्रशिक्षण भी दिसंबर में आरंभ हो जाएगा।
फिजिकल, मेडिकल और लिखित परीक्षा
भारतीय थल सेना ने अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीर भर्ती रैली 2022 Agniveer Army Bharti Rally 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिस में कहा गया है कि अग्निवीर भर्ती रैली के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जुलाई में शुरू होगा। उम्मीदवारों को सेना में अग्निवीर बनने के लिए पहले ही ही तरह फिजिकल, मेडिकल और लिखित परीक्षा पास करनी होगी। उम्मीदवारों को भर्ती रैली में शामिल होने से पहले इस प्रक्रिया की जानकारी होनी जरूरी है।
अग्निवीर भर्ती रैली 2022 फिजिकल फिटनेस टेस्ट
बताया जा रहा है कि अग्निवीर भर्ती रैली 2022 में उम्मीदवारों को दौड़ने के साथ नौ फिट लंबी कूद और जिग जैग बैलेंसिंग भी पास करना होगा।
दौड़- 1.6 किलोमीटर
ग्रुप I- 5 मिनट 30 सेकेंड- 60 अंक
ग्रुप II- 5 मिनट 31 सेकेंड से 5 मिनट 45 सेकेंड- 48 अंक
बीम (पुल अप्स) और अंक
10 बीम- 40 अंक
9 बीम- 33 अंक
8 बीम- 27 अंक
7 बीम- 21 अंक
6 बीम- 16 अंक
नौ फीट लंबी कूद- क्वॉलिफाइंग
जिग-जैग बैलेंस- क्वॉलिफाइंग
मेडिकल टेस्ट
- मेडिकल टेस्ट रैली स्थल पर निर्धारित मेडिकल स्टैंडर्ड के अनुसार होगी।
- अनफिट पाए गए उम्मीदवारों को स्पेशलिस्ट रिव्यू के लिए मिलिट्री हॉस्पिटल भेजा जाएगा।
- उम्मीदवारों को रेफर किए गए मिलिट्री हॉस्पिटल में रेफरल के पांच दिन के भीतर रिपोर्ट करना होगा और 14 दिन के भीतर हॉस्पिटल द्वारा रिव्यू मेडिकल टेस्ट किया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें