उत्तराखंड
एयरफोर्स अग्निवीर वायु भर्ती नोटिफिकेशन जारी, देख लें डिटेल्स…
इंडियन एयरफोर्स ज्वाइन करने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर वायु भर्ती आ गई है। भारतीय वायुसेना ने अग्निवीर वायु INTAKE 01/2026 का भर्ती विज्ञापन जारी कर दिया है। इस भर्ती के लिए 07 जनवरी 2025 से ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। जिसमें अभ्यर्थी आखिरी तारीख 27 जनवरी 2025 तक अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन शुल्क सब्मिट करने की भी लास्ट डेट यही है।
इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर वायु की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैथिमेटिक्स, फिजिक्स और इंग्लिश विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही 3 साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा (मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/ऑटोमोबाइल/कंप्यूटर साइंस/इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी/इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) में इंग्लिश और डिप्लोमा कोर्स न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ होना जरूरी है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 17.5 वर्ष और अधिकतम उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए। अग्निवीर वायु की इस भर्ती के लिए महिला और पुरुष अभ्यर्थियों का हाइट न्यूनतम 152 होनी चाहिए।
साइंस स्ट्रीम के अलावा अन्य स्ट्रीम के अभ्यर्थी भी अग्निवीर वायु के लिए आवेदन कर सकते हैं। उनके 10+2 में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक और इंग्लिश विषय में भी 50 प्रतिशत मार्क्स होने जरूरी है। इसके अलावा अभ्यर्थियों के पास 2 साल का वोकेशन कोर्स भी 50 प्रतिशत अंकों के साथ होना चाहिए। योग्यता संबंधित अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें