उत्तराखंड
सचेत: डेंगू के खतरे से स्वास्थ्य सचिव ने सभी विभागों को किया आगाह, दिए निर्देश…
देहरादूनः प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण हाहाकार मचा रहा है और यह कोरोना लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। लोग तेजी से इसकी गिरफ्त में आ रहे हैं। यह जंग दिन-प्रतिदिन मुश्किल साबित हो रही है। मैदान से लेकर पहाड़ तक संक्रमण के आंकड़ों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। साथ ही प्रदेश में मौत के आंकड़ों में भी उछाल देखने को मिला है। अब प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के साथ ही डेंगू के खतरे का डर भी शासन प्रशासन को सताने लगा है। भविष्य में आने वाले मौसम के लिहाज से सरकार ने डेंगू के खतरे से भी आगाह कर दिया है। स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी द्वारा सभी विभागों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उत्तराखंड में कोविड-19 संक्रमण अपना कहर लगातार बरपा रहा है, जिससे निपटने के लिए सरकार और प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक रखी है।
इसके साथ ही सरकार ने एहतियात के तौर पर आने वाले मौसम में डेंगू के खतरे को देखते हुए जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं। स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने बुधवार को डेंगू की रोकथाम के लिए सभी विभागों को पत्र जारी करते हुए डेंगू से बचने के लिए सभी जरूरी एहतियात बरतने के दिशा निर्देश दिए है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि विभाग पूरी तरह से डेंगू को लेकर जागरूक रहें, अपने आसपास कहीं भी डेंगू को पनपने न दें। इसके अलावा सभी नगर निगमों को भी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। डेंगू की रोकथाम के लिए व्यापक प्रचार प्रसार के लिए सूचना विभाग को भी पत्र जारी कर इस संबंध में विज्ञापन जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री धामी ने कांवड़ मेला-2025 की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की
मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में पिटकुल की समीक्षा बैठक आयोजित
केन्द्र सरकार की ओर से कृषि एवं बागवानी विकास की विभिन्न योजनाओं को 3800 करोड़ रुपए की दी गई सैद्धांतिक सहमति
भारत ने मारा एजबेस्टन का मैदान, इंग्लैंड को 336 रनों से हराया
पंचायत चुनाव; 63000 से अधिक नामांकन, प्रधान पद के लिए सबसे ज्यादा मारामारी
