उत्तराखंड
मौसम अलर्ट: उत्तराखंड में बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी…
देहरादून: मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आज भी देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं भारी बारिश और ओलावृष्टि की आशंका है, साथ ही पर्वतीय इलाकों में आकाशीय बिजली भी गिरने की आशंका जताई गई है। इसके अलावा मैदानी इलाकों में तेज रफ्तार से हवा भी चल सकती है। कुछ दिनों से पहाड़ी जिलों में लगातार बरसात एवं ओलावृष्टि का सिलसिला जारी है। मैदानी जिलों में भी मौसम के बिगड़ने के संकेत साफ दिखाई दे रहे हैं। मौसम के कारण पहाड़ों में चिंताजनक हालात उत्पन्न हो रहे हैं और पहाड़वासियों के जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में मौसम को देखते हुए मई की शुरुआत से ही अलर्ट जारी कर दिया था।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान मुताबिक उत्तराखंड में बरसात का यह सिलसिला 6 मई तक चलना था। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान के चलते आज और कल के लिए यलो अलर्ट जारी किया था। मगर बिगड़ते मौसम के कारण जैसी परिस्थितियां राज्य में बन रही हैं उनको देखते हुए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट को ऑरेंज अलर्ट में तब्दील कर दिया है। मौसम विभाग ने आज और कल उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों के साथ ही मैदानी इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि की आशंका जताई है जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड के 13 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने बताया कि देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, उधम सिंह नगर, उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग में आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं यहां रहने वाले लोगों को अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। इन जिलों में बरसात के साथ-साथ ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावनाएं हैं। पर्वतीय इलाकों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती है। मैदानी जिलों में बरसात के साथ ही 40 किलोमीटर की रफ्तार से झौंकेदार हवाएं भी चल सकती हैं। कल के लिए भी राज्य के अधिकांश जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग द्वारा अपील की गई है कि बारिश की वजह से कई इलाकों में सड़कें अवरुद्ध हो सकती हैं। सवेंदनशील इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं हो सकती हैं, नदी नालों का प्रवाह बढ़ सकता है। ऐसे में वाहन चलाने वालों को अधिक सावधानियां बरतने की आवश्यकता है। मौसम विभाग ने आकाशीय बिजली चमकने और गर्जना की स्थिति में सुरक्षित स्थानों में शरण लेने की सलाह दी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें