उत्तराखंड
Big News: PM मोदी और जेपी नड्डा से मिलने पहुंचे उत्तराखंड BJP के सभी सांसद, तय हुआ नए सीएम का नाम…
देहरादूनः उत्तराखंड में बीजेपी के चुनाव जीतने के बाद और सीएम धामी की हार के बाद से ही नए सीएम को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। जहां राज्य में पुष्कर सिंह धामी के दोबारा मुख्यमंत्री बनने को लेकर अनिश्चितता बरकरार है वहीं सोमवार यानि आज उत्तराखंड बीजेपी के तमाम सांसदों ने प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाक़ात की है। ये मुलाकात संसद भवन में हुई है। सांसदों की मुलाकात से एक बार फिर ये सवाल दौड़ रहा है कि कौन बनेगा उत्तराखंड का नया मुख्यमंत्री। सीएम के चेहरे को लेकर सांसदों और पीएम मोदी जेपी नड्डा में चर्चा हुई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार चार राज्यों में बीजेपी की हुई बंपर जीत पर सांसदों ने प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को बधाई दी है। साथ ही इस जीत को प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी के किए गए कार्यों की जीत बताया है। इस दौरान नए सीएम को लेकर भी चर्चा हुई है। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में काफी हद मुख्यमंत्री का नाम तय हो चुका है और जल्द ही उसकी घोषणा हो सकती है। उत्तराखंड में 19 मार्च को विधानमंडल दल की बैठक होगी। 20 मार्च को उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा।
गौरतलब है कि उतराखंड की राजनीति में बीजेपी ने इस बार दोबारा सत्ता में ना लौटने का पुराना रिकॉर्ड तो तोड़ दिया, लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की हार के बाद राज्य में मुख्यमंत्री के चुनाव हारने का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई। लिहाजा एक साल में चौथी बार बीजेपी के सामने मुख्यमंत्री चुनने की चुनौती आन पड़ी है. सीएम बनने की चाहत में कई नेताओं ने दिल्ली में डेरा डाला हुआ है। नए मुख्यमंत्री की रेस में चेहरे और दावेदार तो तमाम हैं, लेकिन खबरों में अब भी पुष्कर सिंह धामी ही बने हुए हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें