उत्तराखंड
Big News: उत्तराखंड सीएम सचिवालय में दायित्वों का आवंटन, जानिए किसे मिली कौन-सी जिम्मेदारी…
देहरादून। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री सचिवालय में तैनात अधिकारियों के बीच कार्यों का नए सिरे से विभाजन कर दिया गया है। ये विभाजन कार्यों के सुगम एवं सुचारू रूप से करने के लिए किया गया है। जिसकी सूची जारी कर दी गई है। CS राधा रतूड़ी को राष्ट्रपति-PM-अन्य राज्यों के सीएमएस से समन्वय रखने और IPS के अवस्थापना से जुड़े अहम कार्य सौंपे गए हैं।
Big News: उत्तराखंड सीएम सचिवालय में दायित्वों का आवंटन, जानिए किसे मिली कौन-सी जिम्मेदारी… pic.twitter.com/H6Lp2WKH6s
— Pahadi khabarnama ( पहाड़ी खबरनामा ) (@Pahadikhabar) April 28, 2022
Special Principal Secretary अभिनव कुमार को तमाम कार्यों के साथ ही मीडिया से जुड़ी हर ज़िम्मेदारी का भार सौंपा गया है। खेल और युवा कल्याण भी उनको ही सौंपा हा। मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष को सचिव R Minakshi Sundram देखेंगे। PWD-नागरिक उड्डयन-ऊर्जा से जुड़ी फाइलें वही ले के CM के पास जाएंगे। नगर विकास-आवास-वित्त और गोपन (मंत्रिपरिषद) से जुड़े समस्त दायित्व और फाइलों का जिम्मा सचिव शैलेश बगौली को दिया गया है।
वहीं प्रभारी सचिव SN पांडे CM की घोषणाओं और बैठकों में लिए गए फैसलों के अनुपालन का कार्य करेंगे। कार्मिक-सचिवालय प्रशासन की फाइलों को वही CM के सामनेपेश करेंगे। राधा के लिंक अफसर अभिनव, अभिनव के मीनाक्षी-मीनाक्षी के शैलेश बगौली-शैलेश के एसएन पांडे-एसएन के शैलेश होंगे। एक-दूसरे की गैर मौजूदगी में ये अफसर एक-दूसरे का कार्य संभालेंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें