उत्तराखंड
Amarnath News Today: अमरनाथ यात्रा में फंसे श्रद्धालुओं से CM धामी ने की बात, बनाया ये रेस्क्यू एक्शन प्लान…
Amarnath News Today: जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रा सुचारू थी कि शुक्रवार को बड़ी आपदा आ गई। पवित्र अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार शाम को बादल फटने Amarnath cloud burst से आई आकस्मिक बाढ़ में कई लोग बह गए। (Amarnath Cloudburst LIVE Updates) मलबे में दबने से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 40 यात्री लापता हैं। कई श्रद्धालु फंसे हुए है। आपदा में उत्तराखंड के भी कई लोग फंस गए है। ऐसे में सीएम धामी ने राज्य के उन लोगों से बात की जो बादल फटने से प्रभावित क्षेत्रों में फंसे हुए हैं।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड से अमरनाथ यात्रा Amarnath Yatra में गए श्रद्धालु आपदा के बाद जगह-जगह फंस गए हैं। आपदा के बाद उत्तराखंड सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है। सीएम धामी ने तीर्थ यात्रियों से भी फोन पर बात कर उन्हें आश्वासन दिया है कि उन्हें रेस्क्यू कर लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि सीएम धामी ने अमरनाथ में फंसे उत्तराखंड Uttarakhand के 12 तीर्थयात्रियों से फोन पर बात की है। साथ ही उन्होंने अमरनाथ यात्रा Amarnath Yatra में फंसे उत्तराखंड के लोगों को सुरक्षित लाने के लिए सरकार ने प्रयास शुरू कर दिए।
सीएम पुष्कर सिंह धामी CM Pushkar Singh Dhami ने अमरनाथ गुफा क्षेत्र में बादल फटने से हुई जन हानि पर दुख जताया है। उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह Defense Minister Rajnath Singh फोन पर बात की। उन्होंने रक्षा मंत्री से प्रभावितों को हर संभव सहायता पहुंचाने का अनुरोध किया। सीएम धामी ने कहा कि अमरनाथ में फंसे तीर्थ यात्रियों को रेस्क्यू करने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं सीएम धामी ने कहा है कि उत्तराखंड के लोग भी (अमरनाथ के बादल फटने से प्रभावित इलाकों) वहां फंसे हुए हैं। हम उन्हें बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
चीन के विदेश मंत्री और NSA अजीत डोभाल के बीच हुई बातचीत, पहलगाम हमले का हुआ जिक्र
स्वास्थ्य के प्रति स्कूली बच्चों को किया जागरूक, एम्स में मनाया जा रहा नर्सिंग सप्ताह
बॉर्डर एरिया में चलेगा सघन चेकिंग अभियान
जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा
सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र
