उत्तराखंड
तुर्किए के भारत विरोधी रुख पर देश में आक्रोश, देहरादून में फल व्यापारियों का बहिष्कार
पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद टर्की द्वारा पाकिस्तान का समर्थन किए जाने से भारत में आक्रोश की लहर है. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में फल व्यापारी, कोल्ड स्टोरेज संचालक और थोक विक्रेता टर्की से आयातित सेबों का बहिष्कार कर रहे हैं. स्थानीय व्यापारियों ने टर्की के भारत विरोधी रुख के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के सेबों को प्राथमिकता देने का फैसला किया है.
देहरादून के फल बाजारों में तुर्की के सेब अब स्टॉक से हटाए जा रहे हैं। फल व्यापारी संघ के सदस्यों का कहना है कि तुर्की की पाकिस्तान समर्थक बयानबाजी से देश की भावनाएं आहत हुई हैं। एक व्यापारी ने कहा कि जब तुर्की भारत में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान का साथ देता है, तो हमें उनके उत्पादों का बहिष्कार करना चाहिए इसके बजाय, कश्मीर और हिमाचल के सेबों की मांग तेजी से बढ़ रही है, जिससे स्थानीय किसानों को लाभ हो रहा है।
कोल्ड स्टोरेज संचालकों ने भी तुर्की से सेब मंगाने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि यह स्वदेशी किसानों को बढ़ावा देने का सही समय है। एक संचालक ने कहा कि हम अपने देश के सेबों को प्राथमिकता देंगे। इससे अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और तुर्की को सख्त संदेश जाएगा। देहरादून की मंडी, जो फलों का बड़ा केंद्र है, अब तुर्की के सभी फलों का पूर्ण बहिष्कार कर रही है।
देहरादून में टर्की के फलों के बहिष्कार से उत्तराखंड के सेब और अन्य फल उत्पादकों को बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद है। स्थानीय मांग बढ़ने से किसानों की आय में वृद्धि होगी और स्वदेशी अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
डीएम सविन बंसल की पहल से संवर रहा है घुमंतु बचपन – शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं नन्हें सपने…
मिसाल: वित्तीय अनुशासन में चमका उत्तराखंड, धामी मॉडल बना अन्य राज्यों के लिए मिसाल…
“भिक्षा से शिक्षा की ओर” – देहरादून में जिला प्रशासन की अनूठी पहल, 82 बच्चों को नया जीवन…
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…


									
									
									
									
									








Subscribe Our channel


