उत्तराखंड
गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने यहां किया चुनाव प्रचार, बोले मिलकर करेंगे केदारनाथ विधानसभा का चौमुखी विकास…
रुद्रप्रयाग : गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी आजकल केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के तहत अलग-अलग मंडलों के शक्ति केंद्र स्तर तक भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी आशा नौटियाल के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं।
गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने आज उखीमठ मंडल के पाब ,जखपुडा , मक्कूमठ एवं परकंडी शक्ति केंद्र में स्थानीय मतदाताओं से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी आश नौटियाल को 20 नवंबर के दिन अधिक से अधिक मतदान कर उत्तराखंड के सदन में भेजने का काम करें जिससे आगे केदारनाथ विधानसभा का विधायक रहते हुए वह और हम मिलकर केदारनाथ विधानसभा का चौमुखी विकास कर सकें।
गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने कहा पाब, जखपुडा एवं मक्कूमठ के लोगों की जो स्थानीय समस्याएं हैं उनको सुलझाने का पूरा प्रयास किया जाएगा साथ ही परकंडी में पंचायत भवन और ध्रुव नगर में रोड की समस्या को भी सुलझाने का आश्वासन दिया। गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने मक्कूमठ मर्कटेश्वर मंदिर में भगवान तुंगनाथ के दर्शन कर सब की सुख समृद्धि हेतु पूजा अर्चना भी की।
गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी के क्षेत्र भ्रमण में परकंडी क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य रीना बिष्ट, ऊखीमठ मंडल महामंत्री नंदन बिष्ट, परकंडी शक्ति केंद्र प्रवासी गणेश भट्ट , हेमंत सेमवाल, परकंडी के दोनों बूथ अध्यक्ष उदय सिंह एवं बलवीर सिंह, गजेंद्र चौधरी, ऊखीमठ मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष मीना पुंडीर, मक्कूमठ बूथ अध्यक्ष सतीश मैठानी, सोनू बिष्ट आदि लोग मौजूद रहे ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार एवं उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 31 अगस्त को विभिन्न पदों के लिए आयोजित की जाएगी लिखित परीक्षा।
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र की चतुर्थ जनरल बॉडी मीटिंग आयोजित हुयी
स्वास्थ्य सचिव से मिला प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ का प्रतिनिधिमंडल, 196 डॉक्टरों को SDACP का लाभ मिलने पर जताया आभार
जिला प्रशासन की मेडिकल स्टोर पर छापेमारी; दवाई बिक्री पर लगाया प्रतिबन्ध
चमोली में बारिश का तांडव, मोपाटा गांव में मलबे में दबने से पति-पत्नी की मौत, बूढ़ाकेदार में भारी तबाही
