उत्तराखंड
हल्द्वानी में केजरीवाल का एक और एलान, सरकार आने पर राज्य के युवाओं को देंगे नौकरी…
हल्द्वानी: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने उत्तराखंड के तीसरे दौरे पर हल्द्वानी पहुंचे। यहां पर केजरीवाल ने युवाओं, बेरोजगारों को रोजगार पर बड़ा एलान किया। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि अगर राज्य में हमारी पार्टी की सरकार आएगी तो बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर छह माह में एक लाख नौकरी दी जाएंगी।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि सरकारी और निजी क्षेत्र में 80 प्रतिशत नौकरियां उत्तराखंड के युवाओं के लिए आरक्षित की जाएंगी। केजरीवाल ने उत्तराखंड के सभी बेरोजगार के लिए रोजगार मुहैया कराने का वादा करते हुए कहा कि जब तक उस बेरोजगार को रोजगार नहीं मिलता तब तक हर परिवार से एक युवा को पांच हजार रुपए महीना बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा । केजरीवाल ने कहा कि अगर हमारी सरकार उत्तराखंड में बनेगी तो 300 यूनिट मुफ़्त बिजली दी जाएगी और पुराने बिजली के बिल माफ किया जाएगा, 24 घंटे बिजली दी जाएगी। मैं जो कहता हूं वो करता हूं। सरकारी और निजी में 80 फीसदी नौकरियां उत्तराखंड के बच्चों के लिए आरक्षित की जाएगी।
केजरीवाल ने कहा कि पार्टी के नेता अजय कोठियाल ने उत्तराखंड में युवाओं के रोजगार और नौकरी को लेकर बहुत अच्छा काम किया है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि कर्नल कोठियाल ने युवाओं को तब नौकरी दिलवाई जब रोजगार के अवसर भी नहीं थे, अगर आप बीजेपी को वोट देंगे तो हर महीने एक मुख्यमंत्री मिलेगा। इसके बाद केजरीवाल हल्द्वानी में पार्टी की ओर से आयोजित तिरंगा यात्रा में शामिल हुए, उनके साथ अजय कोठियाल भी हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मलवे में फंसी 1 कार ओर 1 बाईक, प्रशासन ने तत्काल खोला मार्ग…
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश
सरकार ने प्रदेश की बेरोजगारी दर में रिकॉर्ड 4.4 प्रतिशत की कमी लाकर राष्ट्रीय औसत को भी पीछे छोड़ने का काम किया- सीएम धामी
राज्य सरकार ने 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में की वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था
पहले पीएनबी हाफ मैराथन 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन
