उत्तराखंड
गर्व के पल: अंश नेगी और मनसा रावत ने विदेश में किया प्रदेश का नाम रोशन, जीता स्वर्ण पदक…
देहरादून: उत्तराखंड के होनहार खिलाड़ी हर देश दुनिया में अपने शानदार प्रदर्शन से प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। इस कड़ी में अल्मोडा की मनसा रावत और देहरादून के अंश नेगी का नाम भी जुड़ गया है। दोनों ही युवाओं ने डेनमार्क के ओडेनसे शहर में हुई विक्टर डेनमार्क जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता में अपनी कामयाबी का लोहा मनवाया है। मनसा और अंश ने इस प्रतियोगिता में जहां स्वर्ण पदक जीत प्रदेश को गौरवान्वित किया है। प्रदेश के बच्चों की कामयाबी से जहां उनके परिवार में खुशी की लहर है वहीं प्रदेश भी उनकी कामयाबी पर खुश हैं।
बता दें कि क्रिकेट में जहां महिला अंडर-19 ने अपना लोहा मनवाया है वहीं मनसा रावत और अंश ने शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक हासिल किया है। बीते 21 से 24 अक्टूबर तक ओडेनसे, डेनमार्क में विक्टर डेनमार्क जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट हुआ। प्रतियोगिता में अल्मोड़ा की मनसा रावत व देहरादून के अंश नेगी ने भारत का प्रतिनिधत्व करते हुए एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया। अंडर 15 आयु वर्ग की बालकों के एकल वर्ग के फाइनल में अंश नेगी ने स्पेन के येदेल गिल को आसानी से सीधे सेटों में 21-6 व 21-12 से हराकर स्वर्ण पदक जीता है। वहीं इससे पहले बीते सप्ताह ही अंश नेगी व मनसा रावत ने जर्मन जूनियर इंटरनेशनल में भी दो-दो स्वर्ण पदक जीते थे। होनहार युवा खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से परिवार सहित बैडमिंटन एसोसिएशन में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। हर कोई इन युवाओं को उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दे रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें