उत्तराखंड
जनपद में नवनियुक्त ए0एन0एम0 को नियुक्ति पत्र वितरित…
मंगलवार को उत्तराखण्ड चिकित्सा स्वास्थ्य सशक्तिकरण अभियान के तहत मा0 कैबिनेट मंत्री चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ0 धन सिंह रावत द्वारा वर्चुअल के माध्यम से जुड़कर ए0एन0एम0 नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर सुरेश चौहान, मा0 विधायक, गंगोत्री विधान सभा क्षेत्र की गरिमामय उपस्थिति में जनपद उत्तरकाशी में नवनियुक्त ए0एन0एम0 को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये। उनके द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया गया कि आतिथि तक उत्तराखण्ड सरकार द्वारा उत्तराखण्ड में ए0एन0एम0 के सभी रिक्त पदों को भरने के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग में आठ हजार से अधिक लोगों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये जा चुके हैं इस उपलब्धि हेतु उनके द्वारा माननीय प्रधानमंत्री, मा0 मुख्यमंत्री एवं मा0 स्वास्थ्य मंत्री को धन्यवाद दिया गया।
साथ ही उनके द्वारा सभी नवनियुक्त ए0एन0एम0 को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनसे अपील की गई कि दिनांक 3 से 10 फरवरी तक चलने वाले पल्स एनीमिया महा अभियान से ही जुड़कर अपनी सेवाएं आम जनमानस को प्रदान करें।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बी0एस0 रावत, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बी0एस0 पांगती, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के0एस0 चौहान, कुसुमलता गौड़, हरदेव सिंह राणा, जसपाल मटूड़ा, अनिल बिष्ट एवं सुनील पंवार आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें