उत्तराखंड
आक्रोश: घनसाली की जन समस्याओं को लेकर आर्य हुए मुखर, धरने पर बैठे, जानिए क्या है मामला
टिहरी। सागर सुनार
घनसाली विधानसभा की विभिन्न बुनियादी जन समस्याओं के निराकरण हेतु धरनों के लिए प्रसिद्ध पूर्व विधायक भीम लाल आर्य जी जिला अधिकारी कार्यालय में अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए है।

भीम लाल आर्य जी का वर्तमान सरकार के खिलाफ घनसाली की जन समस्याओं के निराकरण हेतु प्रदर्शन जारी है, भीम लाल जी का कहना है कि उनके कार्यकाल में जिन कार्यों हेतु वित्तीय स्वीकृति व शासनादेश हो चुके थे, उन कार्यों को अब तक शुरू नही करवाया गया है
ऐसे ही अनेकों समस्याएं थी जिनके लिए अपने कार्यकाल में भीम लाल जी ने प्रस्ताव रखे थे और उन पर शासन की स्वीकृति भी थी फिर भी वह आज तक नही हो पाये है, ऐसे में पूर्व विधायक भीम लाल आर्य जी ने सरकार के खिलाफ घनसाली की उपेक्षा के चलते अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया है
घनसाली विधानसभा के सुदूरवर्ती गॉव आज भी दूरसंचार की सुविधाओं से वंचित है ,वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बालेश्वर व अन्य उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर आधुनिक सुविधाएं मुहैया करवाने तथा सबसे बडे विकासखण्ड भिलंगना का पुनर्गठन कर नवीन बालगंगा विकासखण्ड बनाने की मांग की है,
तथा आम जन की हर समस्याओं के निराकरण हेतु जिला कार्यालय में धरना दे रहे है, धरने में भीम लाल आर्य जी के साथ पूर्व बीजेपी मण्डल अध्यक्ष सुन्दर सिंह रावत, लक्ष्मण सिंह चौहान, अरुणोदय सिंह नेगी, लक्ष्मी प्रसाद रतूडी, दिनेश गैरोला आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
तीन मेडिकल स्टोरों को नोटिस जारी, एक मेडिकल स्टोर किया गया सील
सीएम-राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक आयोजित
देहरादून: जिला प्रशासन ने आपदा प्रभावित 168 लोगों को अच्छे होटल में किया शिफ्ट
बागेश्वर में स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ, स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों मरीजों को मिला लाभ
19 सितंबर को जखोली में होगा विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर
