उत्तराखंड
भालू के आवागमन वाले मार्ग को किया चिन्हित
रुद्रप्रयाग: वन प्रभाग के उत्तरी जखोली रेंज के अंतर्गत भुनालगांव, बक्सीर बांगर में भालू द्वारा बुरांशी देवी, पत्नी स्व. मदन सिंह, ग्राम भुनालगांव, उम्र 70 वर्ष एवं शशि देवी पत्नी कुंवर सिंह ग्राम भुनालगांव, उम्र 52 वर्ष को घायल किया गया। ग्रामीणों द्वारा वन क्षेत्राधिकारी उत्तरी जखोली सुरेन्द्र सिंह को उक्त घटना की जानकारी दी गयी।
प्रभागीय वनाधिकारी रजत सुमन ने जानकारी देते हुए बताया कि वन विभाग की टीम द्वारा भालू संवेदनशील क्षेत्रों में कैमरा ट्रैप लगाकर भालू के आवागमन मार्ग को चिन्हित किया जा रहा है। इसके साथ ही आम जनमानस को सतर्कता एवं सावधानी बरतने हेतु प्रभागीय वनाधिकारी रुद्रप्रयाग द्वारा वन क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में क्यूआरटी टीम गठित कर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि आज घटित घटना के तुरंत बाद प्रभागीय वनाधिकारी रुद्रप्रयाग एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी जखोली द्वारा तत्काल घायल महिलाओं के रेस्क्यू हेतु क्यूआरटी टीम को भेजा एवं बक्सीर में स्थित मेडिकल टीम को मौके पर भेजा गया। प्राथमिक उपचार के उपरान्त प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा जिला आपदा प्रबंधन से समन्वय स्थापित कर दोनों घायल महिलाओं को हेलीकॉप्टर द्वारा एयरलिफ्ट कर अगस्त्यमुनि लाया गया तत्पश्चात एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में उपचार करवाया गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
“भिक्षा से शिक्षा की ओर” – देहरादून में जिला प्रशासन की अनूठी पहल, 82 बच्चों को नया जीवन…
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…
नेतृत्व: सीएम धामी के नेतृत्व में खनन क्षेत्र में पारदर्शिता के प्रयास लाए रंग…
स्मार्ट विजन: धामी के विज़न से देहरादून बना स्मार्ट और सशक्त शहर…















Subscribe Our channel


