उत्तराखंड
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन स्टंप तक बनाए 405 रन, मुश्किल में टीम इंडिया…
शानदार लय में चल रहे ट्रेविस हेड (160 गेंद, 18 चौके, 152 रन) और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (190 गेंद, 12 चौके और 101 रन) के बीच हुई 241 रनों की साझेदारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट में भारत के खिलाफ मजबूत पकड़ बना ली है, वहीं टीम इंडिया अब मुश्किल में दिखाई पड़ रही है। पहले दिन पानी की बारिश के बाद गाबा के मैदान पर दूसरे दिन रनों की बारिश हुई। उसने मैच के दूसरे दिन के स्टंप्स तक 101 ओवरों में 7 विकेट पर 405 रन बना लिए हैं, जबकि भारत के लिए सबसे अधिक जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट अपने नाम किए।
बुमराह को दूसरे छोर पर साथी गेंदबाजों का साथ नहीं मिला, वर्ना भारत ने शुरुआती 3 विकेट जल्दी ले लिए थे। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने लगभग वनडे अंदाज में बैटिंग की है। एलेक्स कैरी 45 और मिचेल स्टार्क 7 रन बनाकर नाबाद लौटे।
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दिन की शुरुआत बिना किसी नुकसान के 28 रन से आगे से की और बुमराह ने भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाने में ज्यादा देर नहीं लगाई। उन्होंने दिन के चौथे ओवर में ख्वाजा को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। पंत ने टेस्ट में अपना 150 वां कैच पकड़ा। उसके बाद बुमराह ने मैकस्वीनी को कोहली के हाथों कैच आउट किया। ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने 241 रनों की भागेदारी निभाई। आखिर बुराह इस साझेदारी को तोडा उन्होंने स्टीव स्मिथ को कोहली के हाथ और ट्रेविस हेड को पंत के हाथों कैच आउट कराया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें