उत्तराखंड
काम की खबरः बद्री-केदार हाईवे और नैनीताल में पांच सड़कें बंद, यहां से जाएंगे यात्री…
नैनीतालः उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। जगह-जगह भूस्खलन हुआ है। भूस्खलन के चलते हाइवे बंद हो गए है। बताया जा रहा है कि सिरोहबगड़ के पास बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बंद हो गया है। पहाड़ी से मलबा गिरने की वजह से यहां आवाजाही रोक दिया गया है। वहीं नैनीताल में 5 सड़कें ठप है तो बागेश्वर और पिथौरागढ़ में दर्जनों सड़कें बंद होने की खबरें हैं।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बद्री केदार यात्रा के अवरुद्ध हो जाने के चलते कई वाहन और यात्री दोनों तरफ फंस रहे हैं। यहां आवाजाही रोक दिए जाने के बाद यात्रियों के लिए वैकल्पिक मार्ग बताते हुए प्रशासन ने कहा है कि खांकरा-छांतीखाल-श्रीनगर वाले रूट से लोगों को निकाला जा रहा है। पिछले दो दिनों से रुक रुककर हो रही इस बारिश के चलते बद्रीनाथ हाईवे बार बार बंद हो रहा है। लामबगड़ और पागल नाला के पास अवरोध के चलते दो दिनों में यह हाईवे तीन से ज़्यादा बार बंद हो चुका।
वहीं दूसरी ओर नैनीताल ज़िले में कम से कम 5 प्रमुख सड़कें बंद बताई जा रही हैं। बताया जा रहा है कि पहाड़ी जिलों में अन्य सड़कों पर भी रुक रुक कर मलबा आ रहा है। वहीं, गर्जिया-बेतालघाट सड़क बंद होने से लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। तो बागेश्वर ज़िले में भी रास्तों की हालत खस्ता है। दर्जनों सड़कें ज़िले में अवरुद्ध हैं, तो कम से कम दो पुलों के बह जाने की भी सूचना है। बारिश के चलते सड़कें खोलने में लोनिवि की टीम को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री धामी ने टपकेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र में अतिवृष्टि से प्रभावित स्थल का निरीक्षण किया
एसबीआई कार्ड ने फोनपे, फ्लिपकार्ट, और अपोलो हेल्थको के साथ नए को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए
पेट्रोल-डीज़ल से ज़्यादा, हमारी साँसें महंगी पड़ रही हैं
तीन मेडिकल स्टोरों को नोटिस जारी, एक मेडिकल स्टोर किया गया सील
सीएम-राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक आयोजित
