उत्तराखंड
बागेश्वर: महिला उद्यमिता को मिलेगा नया संबल – रेनू अधिकारी
बागेश्वर: राज्य महिला उद्यमिता परिषद, उत्तराखण्ड सरकार की अध्यक्ष रेनू अधिकारी ने आज जिला उद्योग केन्द्र, बागेश्वर का भ्रमण कर विभागीय योजनाओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने जनपद में संचालित महिला उद्यमिता को प्रोत्साहित करने वाली योजनाओं की प्रगति का मूल्यांकन किया और अधिकारियों को उनके प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए।
समीक्षा के उपरांत उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से सीधे संवाद किया और उनके कार्यों को निकट से समझा। महिलाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों में अध्यक्ष ने विशेष रुचि दिखाई और उनके उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि महिला उद्यमिता को बढ़ावा देना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है और सभी बाधाओं को दूर किया जाएगा।
इस अवसर पर महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र चंद्रमोहन, प्रबंधक अमित सिंह रावत, निदेशक जन शिक्षण संस्थान जितेन्द्र तिवारी, हिम संवाद के अध्यक्ष संतोष फुलेरा तथा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से जुड़े लाभार्थी भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले उद्यमियों ने अपने अनुभव साझा किए और योजनाओं से मिल रहे लाभों की जानकारी दी। अध्यक्ष रेनू अधिकारी ने सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत का सपना, आत्मनिर्भर महिलाओं से ही संभव है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की
मुख्यमंत्री ने दिए शिक्षा में गुणात्मक सुधार के निर्देश, बालिका शिक्षा और स्मार्ट स्कूलों पर विशेष ध्यान दिया जाए
देहरादून, बागेश्वर के साथ इन 3 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
जिलाधिकारी ने सुमन दिवस मनाए जाने को लेकर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा
ग्रामोत्थान परियोजना से प्रदेश के 10 हजार से अधिक परिवारों की आजीविका को मिला सहारा
