बागेश्वर
उत्तराखंडः दर्दनाक हादसे में बुझ गए 3 घरों के इकलौते चिराग, एक साथ जली चार बच्चों की चिता तो रो पड़ा पूरा गांव…
बागेश्वरः हंसी- खुशी घर से खेलने निकले बच्चों की घर में अनहोनी की खबर आए तो क्या आलम होगा ये सोचना भी दिल दहला देता है। ऐसा ही मामला बागेश्वर जिले से सामने आया है। यहां गोगिना में गधेरे में नहा रहे चार बच्चे डूब गए। हादसे में तीन घरों के इकलौते चिराग बुझ गए, चारों बच्चों की मौत हो गई। मंगलवार को जब चार बच्चों की एक साथ चिता जली तो पूरा गांव रो पड़ा। परिवार पर पहाड़ टूट गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील के गोगिना के पर्थी गधेरे यानी जलकुंड में चार किशोरों की डूबने से मौत हो गई। तीन किशोरों का शव स्थानीय लोगों ने सोमवार की शाम को ही निकाल लिया था। लेकिन एक शव को खोजने में घंटों लग गए। मंगलवार की सुबह प्रशासन की टीम ने चौथा शव भी निकाल लिया है। चारों किशोरों के शवों का पोस्टमार्टम भी घटना स्थल पर ही किया गया। वहीं एक साथ जब चार बच्चों की चिताएं जली तो हर कोई फूटफूट कर रो पड़ा। चार बच्चों में दो सगे भाई भी शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि गोगिना गांव के चार बच्चे अभिषेक (15) पुत्र त्रिलोक सिंह रौतेला, अजय (14) पुत्र नारायण सिंह रौतेला, पंकज(14) पुत्र दुर्गा सिंह टाकुली, विक्रम (13) पुत्र नारायण सिंह दानू सोमवार दोपहर पास स्थित पर्थी रौला (गधेरे) में नहा रहे थे। तालाब गहरा होने के कारण वे बाहर नहीं निकल पाए। जब देर तक बच्चे घर नहीं पहुंचे तो उनकी खोजबीन शुरू हुई। जिसके बाद ग्रामीणों ने तालाब से तीन युवकों के शवों को बाहर निकाला, लेकिन चौथे का पता नहीं चल पाया।
सूचना के बाद एसडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर रवाना हुई। पुलिस ने शाम को ही तीन शवों को अपने कब्जे में ले लिया और चौथे की तलाश शुरू कर दी थी। काफी तालाश के बाद आज सुबह बच्चे का शव बरामद कर मौके पर ही पोस्टमार्टम कराया गया। बताया जा रहा है कि जान गंवाने वाले तीनों किशोर हल्द्वानी में रहकर पढ़ाई कर रहे थे और गर्मी की छुट्टी बिताने घर आए थे। एक साथ चार बच्चों के डूबने और तीन घरों के इकलौते चिराग बुझने की घटना ने लोगों को स्तब्ध कर दिया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
डीएम ने सौंग बांध पेयजल परियोजना से प्रभावित गांवों का निरीक्षण कर समस्याओं को सुना…
राज्यपाल जी ने अपने अभिभाषण में जो भी रोडमैप रखा है उसपर प्राथमिकता से कार्य करेंगे-मुख्यमंत्री
बागेश्वर: जिले में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी पूरी, सफलतापूर्वक संचालन को लेकर हुई बैठक…
उत्तरकाशी: समस्त नगर क्षेत्र में राशन कार्डों के सत्यापन के लिए पूर्ति विभाग ने कसी कमर…
देहरादून: जिलाधिकारी के निर्देशों पर जिला चिकित्सालय कोरोनेशन का किया गया औचक निरीक्षण…
