बागेश्वर
Breaking: उत्तराखंड में यहां आग बुझाते वक्त बुरी तरह झुलसे पूर्व सैनिक समेत दो भाई…
उत्तराखंड के बागेश्वर गढ़खेत रेंज से बड़ी खबर सामने आई है यहाँ पूर्व सैनिक समेत दो सगे भाई आग बुझाने वक्त बुरी तरह से झुलस गए। जिसके बाद उन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं अस्पताल में दोनों का उपचार चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार गढ़खेत रेंज के ओखल्सों में खेतों में लगी आग ने दो भाई समेत एक पूर्व फौजी को जख्मी कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पहुंची। बताया जा रहा है कि बागेश्वर के गढ़खेत रेंज के ओखल्सों में किसी व्यक्ति ने अपने खेत में खरपतवार जलाने के लिए आग लगाई थी।
इसी दौरान तेज हवा चली और आग गांव के ही पूर्व सैनिक नारायण सिंह और उनके भाई प्रताप सिंह के घास के लूटे (घास का ढेर या टोली) की तरफ बढ़ने लगी। ऐसे में लूटे बचाने के लिए पूर्व सैनिक लूटे पर चढ़ गए। तभी आग की लपटों ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। उन्हें बचाने के चक्कर में उनके भाई भी झुलस गए। घायलावस्था में दोनों को बागेश्वर के जिला अस्पताल भर्ती किया गया है।
वहीं अस्पताल के डॉक्टर राजीव उपाध्याय ने बताया कि दोनों का इलाज किया जा रहा है। उनके हाथ, पैर समेत शरीर के अन्य अंग आग से झुलस गया है। इधर, वन विभाग के रेंजर श्याम सिंह करायत ने बताया कि ओखल्सों में नाप भूमि में लगाई गई आग नारायण सिंह के घास के लूटों की तरफ आ रही थी। उसे बचाने के चक्कर में दोनों झुलस गए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड की कनेक्टिविटी मैं एक और स्वर्णिम अध्याय जुडने से राज्य की आर्थिकी को मिलेगा बल
मुख्यमंत्री ने लक्ष्मीनारायण घाट रुड़की में किया मां गंगा आरती का शुभारंभ
साई कैलिडोस्कोप 2025 का रोमांचक समापन, द्रविड़ डॉजर्स ने एसआईआरएस चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में दर्ज की शानदार जीत
दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स को 7 विकेट से रौंदा, दर्ज की लगातार दूसरी जीत
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, उत्तराखंड का स्वास्थ्यवर्धक कदम
