उत्तराखंड
Big Breaking: उत्तराखंड में पुलिसकर्मियों की छुट्टी पर लगी रोक, आदेश से मचा हड़कंप, जानें वजह…
उत्तराखंड पुलिस विभाग से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। शासन ने दीपावली तक राज्य में पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी है। बताया जा रहा है कि इसके आदेश जारी कर दिए गए है। इसके साथ ही छुट्टी पर गए कर्मियों की भी तत्काल ज्वाइनिंग के लिए कहा गया है। अचानक आए इस आदेश से विभाग में हड़कंप मच गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आगामी त्योहारों और पीएम मोदी के कार्यक्रमों को देखते हुए शासन ने बड़ा फैसला लिया है। पीएम दौरे और त्योहारों को देखते हुए पुलिस विभाग में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी पर दिवाली तक रोक लगा दी है। बताया जा रहा है कि अगर कोई भी कर्मी छुट्टी पर है, तो उसे भी रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। जिससे वो भी ड्यूटी पर वापस लौट सके।
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगमी 21 अक्टूबर को उत्तराखंड दौरे पर आ रहे है। ऐसे में ये अहम फैसला शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए लिया गया है। वहीं पुलिस मुख्यालय के आदेश के बाद जिला प्रभारी की ओर से समय पर ड्यूटी ज्वाइन ना करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की पोस्टिंग नए तरीके से करने के निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं अचानक आए इस आदेश से पुलिस जवानों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मैन,मटेरियल, मशीनरी डबल, इस मई से पूर्व मुझे कार्य चाहिए मुकम्मलः डीएम
मुख्यमंत्री के विकसित उत्तराखंड की संकल्प को साकार कर रही हैं कोरोनेशन में ऑटोमेटेड पार्किंग
गढ़वाल आयुक्त ने स्टेट हाईवे-31 पर पौड़ी-देवप्रयाग के बीच चल रहे डामरीकरण के कार्याे की गुणवत्ता का लिया जायजा
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार की पहल से डॉक्टरों की मांगों पर बनी सहमति
चारधाम यात्रा-2025 के दृष्टिगत रुद्रप्रयाग में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्यवाही
