उत्तराखंड
उत्तराखंड ग्रामीण बैंक: रिश्वतखोर बैंक प्रबंधक को सात साल का कारावास, रंगे हाथ हुआ था गिरफ्तार
UT- रिश्वत लेने के मामले में सीबीआई स्पेशल जज सुजाता सिंह की अदालत ने उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक को सात साल की सजा सुनाई है। इस मामले में तत्कालीन चपरासी को भी गिरफ्तार किया गया था, जिसे न्यायालय ने पांच साल के लिए सलाखों के पीछे भेजने के आदेश दिए हैं। दोनों दोषियों पर न्यायालय ने 40 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है।
मामला उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की गदरपुर शाखा का है। सीबीआई के अधिवक्ता सतीश गर्ग के अनुसार रुप चंद (निवासी गदरपुर) ने बैंक से डेयरी लोन लिया था। लोन की दूसरी किश्त के रूप में 2.40 लाख रुपये सितंबर-2018 में जारी होने थे। इस पर शाखा प्रबंधक विपिन चंद आर्या (निवासी आवास विकास कालोनी, रुद्रपुर) ने इस किश्त में से केवल 40 हजार रुपये जारी किए।
10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी
जबकि, शेष राशि और सब्सिडी के लिए 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। रुप चंद ने इसकी शिकायत सीबीआई से कर दी। उसी दिन सीबीआई ने विपिन चंद आर्या को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। विपिन चंद आर्या के साथ सीबीआई ने शाखा के तत्कालीन चपरासी सुदेश कुमार (निवासी वाल्मीकि बस्ती गदरपुर) को भी गिरफ्तार किया।
रिश्वत लेते समय सुदेश कुमार भी मौजूद था। सीबीआई ने मुकदमे में कुल 11 गवाह पेश किए। इन सब गवाहों और साक्ष्यों को आधार बनाते हुए न्यायालय ने विपिन चंद आर्या को सात साल और सुदेश कुमार को पांच साल कठोर कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही विपिन चंद आर्या पर 30 हजार रुपये और सुदेश पर 10 हजार रुपये जुर्माना लगाया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सोशल मीडिया की अफवाहों पर IAS बंशीधर तिवारी का प्रहार-कहा, सच्चाई को कोई लॉबी दबा नहीं सकती…
डीएम सविन बने ‘किसान सविन’, मिट्टी में सनी सुबह ने छोड़ी मिसाल…
नेतृत्व: सीएम धामी के नेतृत्व में खनन क्षेत्र में पारदर्शिता के प्रयास लाए रंग…
स्मार्ट विजन: धामी के विज़न से देहरादून बना स्मार्ट और सशक्त शहर…
उत्तराखंड के अनेकों पत्रकारों ने प्रदेश के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाई: CM

You must be logged in to post a comment Login