उत्तराखंड
सैकड़ो समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह खाती ने किया नामांकन…
नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत गजा मे भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह खाती व सभासदों हुकम सिंह, आशीष चौहान, श्रीमती नेहा खाती, श्रीमति सीमा ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ चुनाव प्रभारी श्रीमती सोना सजवाण निवर्तमान अध्यक्ष के नेतृत्व में गाजे बाजे के साथ नारेबाजी करते हुए तहसील गजा मे नामांकन दाखिल किया।
नामांकन दाखिल करने से पहले भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह खाती व चुनाव प्रभारी श्रीमती सोना सजवाण ने शहीद बेलमति चौहान के स्मारक पर माल्यार्पण किया, साथ ही घंटाकर्ण मंदिर गजा मे मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया। ढोल दमाऊ की थाप पर जुलूस बाजार से होते हुए तहसील परिसर में पहुंचा।
नामांकन दाखिल करते समय श्रीमती सोना सजवाण,प्रशासक जिला पंचायत टिहरी, राजेन्द्र सिंह भंडारी निवर्तमान प्रमुख फकोट, बीर सिंह रावत निवर्तमान मंडी समिति अध्यक्ष नरेंद्र नगर, मीना खाती निवर्तमान अध्यक्ष नगर पंचायत गजा, शिवानी विष्ट निवर्तमान प्रमुख चम्बा, गिरीश बंठवाण सदस्य प्रदेश कार्य समिति भारतीय जनता पार्टी,चतर सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष जनपद टिहरी व रतन सिंह रावत मंडल अध्यक्ष गजा की उपस्थिति रहे, सभासदों मे वार्ड एक से हुकम सिंह सौंटियाल, वार्ड दो से आशीष चौहान, वार्ड तीन से श्रीमती नेहा खाती, वार्ड चार से श्रीमती सीमा ने जिला मंत्री गजेंद्र सिंह खाती की उपस्थिति में नामांकन दाखिल किया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा की
CM धामी से गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में यंग उत्तराखंड के सदस्यों ने भेंट की…
यात्री सुविधा के लिए ऋषिकेश में 30 और विकासनगर में लगेंगे 20 रजिस्ट्रेशन काउंटर
राज्य का प्रथम डेडिकेटेड कंप्यूटर रजिस्ट्री कियोस्क की शुरुआत जनपद देहरादून से
माँ डाँट काली मनोकामना सिद्धपीठ का 222 वाँ वार्षिकोत्सव हुआ सम्पन्न
