उत्तराखंड
Big Breaking: उत्तराखंड में इस पार्टी को लगा बड़ा झटका, इस वरिष्ठ नेता ने दिया इस्तीफा…
देहरादूनः उत्तराखंड में चुनावी परिणाम आने के बाद से ही सियासी हलचल तेज है। इस्तीफों का दौर चल रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उत्तराखंड की क्षेत्रिय पार्टी होने के बावजूद यूकेडी को विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं मिली है। करारी हार की जिम्मेदारी लेते हुए वरिष्ठ नेता त्रिवेंद्र पंवार ने संरक्षक पद से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही कांग्रेस और बीजेपी पर गंभीर आरोप भी लगाए है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार प्रदेश में अपनी राजनीतिक जमीन तलाश रहे क्षेत्रीय दल यूकेडी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए संरक्षक और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे त्रिवेंद्र पंवार ने अपनी हार को स्वीकार किया है। इस्तीफा देते हुए त्रिवेंद्र का कहना है कि बीते दिनों संपन्न हुए विधानसभा चुनाव 2022 में यूकेडी को लगता था कि प्रदेश में दल 3 से 4 सीटें अवश्य जीतेगा और उस प्रदर्शन की बदौलत पार्टी व कार्यकर्ताओं को नई राजनीतिक ताकत मिलेगी। लेकिन विधानसभा चुनाव में मतदाताओं ने हमें नकारा जिसने पूरी पार्टी को चिंता में डाल दिया है।
बीजेपी और कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए त्रिवेंद्र पंवार ने कहा कि राज्य में भाजपा-कांग्रेस की ओर से जो भी व्यक्ति मुख्यमंत्री के तौर पर मनोनीत किया जाता है, वह हर निर्णय लेने के लिए दिल्ली स्थित आलाकमान पर निर्भर रहता है। मुख्यमंत्री बनने के बाद भी उनके पास इतने अधिकार नहीं रहते कि वह अपने मन मुताबिक किसी भी तरह का निर्णय ले सकें। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि पूर्ण बहुमत के बाद भी भाजपा व कांग्रेस के विधायकों को यह अधिकार नहीं होता कि वह अपने विधायक दल के नेता का चुनाव कर सकें।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें