उत्तराखंड
Big Breaking: देहरादून के बाद पीएम मोदी कुमाऊँ में करेंगे विशाल जन सभा को संबोधित, ये कार्यक्रम हो रहा है तय…
देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार प्रसार जारी है। चुनाव प्रचार में जान फूंकने पीएम नरेन्द्र मोदी चार दिसंबर को देहरादून में जनसभा करने आ रहे हैं।इसके बाद पीएम कुमाऊं का रुख करेंगे। पार्टी के मुख्य स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री मोदी का चुनावी कार्यक्रम गढ़वाल मंडल के बाद कुमाऊं मंडल में भी तय होने जा रहा है। दिसंबर के पहले हफ्ते में मोदी देहरादून में होंगे, जबकि अंतिम हफ्ते में हल्द्वानी या रुद्रपुर में चुनावी रैली कर सकते हैं। 24 या 25 दिसंबर को पीएम मोदी की हल्द्वानी या रुद्रपुर में जनसभा होगी। माना जा रहा है कि पीएम मोदी इस दौरान उत्तराखंड को कोई बड़ी सौगात भी दे सकते हैं। उनके दौरे को लेकर जोरों-शोरों से तैयारियां की जा रही हैं।
आपको बता दें कि पीएम मोदी चार दिसंबर को देहरादून के परेड मैदान में रैली करेंगे। इसे सफल बनाने के लिए सरकार और संगठन, दोनों तैयारियों में जुटे हुए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मुताबिक रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी सड़क, शहरी विकास समेत विभिन्न विभागों से जुड़ी 26 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे, जबकि चार हजार करोड़ की लागत वाली योजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। इसके बाद वह सभा को भी संबोधित करेंगे।उम्मीद है कि विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले इस रैली के माध्यम से पीएम उत्तराखंड को कोई बड़ी सौगात भी दे सकते हैं। साल 2017 के चुनाव से पहले भी प्रधानमंत्री मोदी ने दिसंबर 2016 में परेड मैदान हुई रैली में चारधाम को जोड़ने के लिए आल वेदर रोड परियोजना की सौगात दी थी। इस बार भी राज्य को करोड़ो की सौगात मिलने की उम्मीद है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के बीच परिसम्पति मामलों की समीक्षा की
