उत्तराखंड
Big Breaking: कांग्रेस के सियासी भूचाल के बीच कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत पहुंचे दिल्ली, अटकलों का बाजार गर्म…
देहरादून: उत्तराखंड में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के ट्वीट के बाद जहां राजनीति गरमाई हुई है। हरीश रावत सहित कई वरिष्ठ नेता दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं तो वहीं अब हरक सिंह रावत दिल्ली पहुंच गए हैं। हरक के दिल्ली पहुंचने से अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। राजनीति में दूसरी तरह की कई चर्चाएं भी होने लगी हैं। हालांकि, हरक सिंह रावत के इस दौरे को केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात के रूप में बताया जा रहा है, लेकिन दो पार्टियों के इन दो बड़े खेमों के एक साथ दिल्ली पहुंचने की खबर में राजनीति में हलचल मचा दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गुरुवार को दिन में हरक सिंह रावत जौलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुए। हरक सिंह रावत का दिल्ली जाना इसलिए भी चर्चा में है, क्योंकि कांग्रेस में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी आज दिल्ली रवाना हो गए हैं। ऐसे मौके पर हरक सिंह रावत का भी अचानक दिल्ली पहुंचना तमाम चर्चाओं को आगे बढ़ा रहा है। हालांकि कहा जा रहा है कि हरक दिल्ली में धर्मेंद्र प्रधान समेत कई केंद्रीय नेताओं से मिलने गए हैं। उधर चर्चा ये भी है कि वह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही अमित शाह से भी मिलने के लिए समय ले सकते हैं। बताया जा रहा है कि कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज के साथ ही दूसरे कई अटके हुए विकास कार्यों को लेकर हरक सिंह रावत केंद्रीय नेताओं से मिल रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र
बिना छाती खोले पहली बार हार्ट की बाईपास सर्जरी, एम्स के चिकित्सकों ने दिखाया कौशल, किया कमाल
मुख्यमंत्री धामी ने सचिवालय में उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की
रिवर्स पलायन कर चुके लोगों को मिलेगा प्लेटफॉर्म, महिलाओं की भागीदारी से राज्य बनेगा श्रेष्ठः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
पिछले तीन साल में विजिलेंस और कानून प्रवर्तन एजेंसियों की सख्ती से 150+ आरोपी सलाखों के पीछे
