उत्तराखंड
Big Breaking: उत्तराखंड में चुनावी रिजल्ट से पहले इस पार्टी ने दो प्रत्याशियों को किया निलंबित, जानिए मामला…
देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी है। भले ही मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है लेकिन मतदान के ठीक बाद विधानसभा चुनाव लड़ रहे दो प्रत्याशियों पर बड़ा एक्शन लिया गया है। समाजवादी पार्टी ने अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधि मानते हुए हरिद्वार ग्रामीण के पार्टी प्रत्याशी साजिद अंसारी और काशीपुर से पार्टी प्रत्याशी बलजिंदर सिंह को पार्टी से निलंबित कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये एक्शन पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों द्वारा मतदान से ठीक पहले दूसरे दलों के प्रत्याशी को समर्थन देने के बाद लिया गया है। मतदान से ठीक चार दिन पहले काशीपुर के प्रत्याशी बलजिंदर सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी को अपना समर्थन दे दिया। इसके अलावा हरिद्वार ग्रामीण से पार्टी प्रत्याशी साजिद अंसारी ने भी मतदान से चार दिन पहले बसपा प्रत्याशी को अपना समर्थन दे दिया। जिसके बाद पार्टी ने मतदान से ठीक पहले अन्य प्रत्याशियों को समर्थन देने के दो मामलो को गंभीरता से लिया है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को मतदान प्रक्रिया पूरी हुई। प्रदेश में विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने 46 सीटों पर प्रत्याशियों को उतारा था। जिसके परिणाम 10 मार्च को आएंगे। मगर मतदान के ठीक बाद उत्तराखंड में घमासान मचा है। इस बारे में सपा प्रदेश अध्यक्ष एसएन सचान ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दोनों प्रत्याशियों से 10 दिन के भीतर जवाब देने को कहा गया है। जवाब संतोषजनक न पाए जाने की स्थिति में छह साल का निष्कासन करने की चेतावनी भी दोनों को दी गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
दून पुस्तकालय में गंगा : उद्गम से समुद्र तक विषय पर विद्या भूषण रावत का व्याख्यान
उत्तराखंड पर्यटन विभाग के सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल ने अल्मोड़ा नगर का स्थलीय निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री के निर्देश पर दो दिन के भीतर दून अस्पताल में बढ़ी सुविधाएं
लखवाड़ व्यासी, त्यूनी प्लासू जल विद्युत परियोजना प्रभावितों को अब तीन गुना मुआवजा; जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर शासन का अनुमोदन; शासनादेश जारी
धामी जी के जन्म दिवस के अवसर पर नहीं होगा किसी प्रकार का उत्सव, आपदा प्रभावितों की मदद में देंगे समय
