उत्तराखंड
Big Breaking: उत्तराखंड में 10वीं 12वीं की प्री-बोर्ड एग्जाम को लेकर बड़ा आदेश जारी, जानिए कब होंगी परीक्षा…
देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड के छात्र छात्राओं के लिए बड़ी खबर है। शिक्षा विभाग ने प्री बोर्ड परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है। अब संबद्ध प्रदेश के विद्यालयों में हाईस्कूल और इंटर की प्री-बोर्ड परीक्षाएं जनवरी के अंतिम सप्ताह के बदले फरवरी प्रथम सप्ताह में कराई जाएंगी। जिसके आदेश विद्यालयी शिक्षा महानिदेशालय ने सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों को जारी कर दिया है।
आदेश में लिखा है कि शीतकालीन अवकाश वाले विद्यालयों में प्रीबोर्ड परीक्षा फरवरी, 2022 के प्रथम सप्ताह में आयोजित किये जाने हेतु संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्यो / प्रधानाध्यापकों निर्देशित करना सुनिश्चत करें। इसके साथ ही आदेश में लिखा है कि प्री-बोर्ड परीक्षाफल घोषित होने के बाद सम्बन्धित विषयाध्यापक द्वारा कमजोर छात्र-छात्राओं का उपचारात्मक शिक्षण का कार्य परिषदीय परीक्षा के निर्धारित कार्यक्रम से पूर्व तककिया जायेगा।
देहरादून के मुख्य शिक्षा अधिकारी डा. मुकुल कुमार सती ने आदेश जारी कर कहा कि विद्यालय के प्रधानाचार्य व समस्त शिक्षक विगत वर्षों के हाईस्कूल और इंटर के परिषदीय परीक्षाओं के प्र्रश्नपत्रों का संज्ञान लें और अपने-अपने विद्यालय में आदर्श माडल प्रश्नपत्र तैयार करें। इन्हें बोर्ड के विद्यार्थियों से हल कराएं, ताकि बच्चे आगामी बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
बागेश्वर: डीएम आशीष भटगांई ने वृद्ध एवं अशक्त आवास गृह और राजकीय बालिका आश्रम पद्धति विद्यालय का निरीक्षण किया
एक लाख की रिश्वत के साथ आईएसबीटी चौकी प्रभारी गिरफ्तार
राज्य सरकार चिकित्सकों की समस्याओं को लेकर पूरी तरह संवेदनशील- डॉ आर राजेश कुमार
डीएम ने दूरस्थ क्षेत्र लाखामंडल में बहुउद्देशीय शिविर लगाकर सुनी जन समस्याएं
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा ‘यूनियन वेलनेस डिपॉजिट’ का शुभारंभ
