उत्तराखंड
Big Breaking: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे उत्तराखंड, ये है पूरा कार्यक्रम…
देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है। मतदान से पहले सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। आज से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी दो दिवसीय उत्तराखंड दौर पर हैं। जेपी नड्डा जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत राष्ट्रीय शोक के चलते बेहद सादगी से किया गया।
बता दें कि आज और कल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड में ही रहेंगे। इस दौरान वे कुमाऊं और गढ़वाल की अलग-अलग विधानसभाओं में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे। उत्तरकाशी में जनसभा को संबोधित करने के बाद जेपी नड्डा हेलीकॉप्टर से सीधे देहरादून जिले के सहसपुर पहुंचेंगे। यहां वे सहसपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सहदेव पुंडीर के लिए डोर-टू-डोर प्रचार करेंगे।
आपको बता दें कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक सांसद नरेश बंसल पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक पार्टी के कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल बीजेपी के वरिष्ठ नेता बलजीत सोनी और पूर्व सांसद बलराज पासी और संचालन समिति के सदस्य विनय उनियाल ने जेपी नड्डा का स्वागत किया। जिसके बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गंगोत्री के लिए हुए रवाना जहां वह बीजेपी के प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा करेंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र
बिना छाती खोले पहली बार हार्ट की बाईपास सर्जरी, एम्स के चिकित्सकों ने दिखाया कौशल, किया कमाल
मुख्यमंत्री धामी ने सचिवालय में उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की
रिवर्स पलायन कर चुके लोगों को मिलेगा प्लेटफॉर्म, महिलाओं की भागीदारी से राज्य बनेगा श्रेष्ठः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
पिछले तीन साल में विजिलेंस और कानून प्रवर्तन एजेंसियों की सख्ती से 150+ आरोपी सलाखों के पीछे
