उत्तराखंड
Big Breaking: सीएम धामी ने Rishabh Pant को बनाया उत्तराखंड का नया ब्रांड एम्बेसडर, किया ये बड़ा ऐलान…
देहरादून: उत्तराखंड के होनहार बेटे और भारत के बल्लेबाज ऋषभ पंत को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को राज्य का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ‘भारत के बेहतरीन क्रिकेट खिलाडियों में से एक युवाओं के आदर्श और उत्तराखंड के लाल ऋषभ पंत को हमारी सरकार ने राज्य के युवाओं को खेलकूद एवं जन स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ‘राज्य ब्रांड एंबेसडर’ नियुक्त किया है।
आपको बता दें कि ऋषभ पंत मुख्यतः बल्लेबाजी और विकेटकीपर के लिए जाने जाते हैं और इन्हें भारत का ‘गिलक्रीस्ट’ कहा जाता है। क्योंकि ये अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिऐ जाने जाते है। ऋषभ पंत का जन्म 4 अक्तूबर 1997 को रुड़की में हुआ था। इनका पैतृक गांव पिथौरागढ़ जनपद के गंगोलीहाट तहसील के पाली नामक गांव में है। अपनी मेहनत से वह दुनिया में देश प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। पंत की कामयाबी पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीडियो कॉल पर बातचीत की और उनका हाल-चाल जाना। सीएम ने यह भी पूछा कि वह उत्तराखंड कब आएंगे। पुष्कर सिंह धामी ने एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
वीडियो क्लिप शेयर करते हुए उत्तराखंड के सीएम ने लिखा, ‘भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक, युवाओं के आदर्श और उत्तराखंड के बेटे ऋषभ पंत को सरकार ने राज्य का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। हमारे इस फैसले का उद्देश्य राज्य के युवाओं को खेल और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के बीच परिसम्पति मामलों की समीक्षा की
