उत्तराखंड
Big Breaking: सीएम धामी ने दी पुलिसकर्मियों को बड़ी सौगात, 4600 ग्रेड पे का किया ऐलान…
देहरादून: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 62वें ‘पुलिस स्मृति दिवस’ के मौके पर पुलिसकर्मियों को दीवाली का तोहफा दिया है। सीएम ने गुरुवार को वर्ष 2001 के आरक्षी पुलिसकर्मियों ग्रेड-पे को 4600 करने की मंजूरी दी है।सीएम ने ये ऐलान पुलिस स्मृति दिवस परेड कार्यक्रम में के दौरान किया है। बता दें कि आज गुरुवार को पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में शहीद पुलिस कर्मियों को सीएम ने श्रद्धांजलि अर्पित की और फिर इसके बाद बड़ी सौगात दी। सीएम के इस फैसले के इंतजार में पुलिसकर्मियों समेत उनके परिवार वाले बैठे थे ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस मौके पर कहा कि पुलिस बल किसी भी राज्य की व्यवस्था का अभिन्न अंग है । उत्तराखंड पुलिस ने बीते साल अपने 3 वीर सपूतों को खोया है । कोरोना काल में पुलिस कर्मियों ने बेहतर काम किया । वर्दीधारी संगठन होने की वजह से कड़ा अनुशासन इनकी मुख्य पहचान है। प्रधानमन्त्री के स्मार्ट पुलिस बनाने का विजन उत्तराखंड में भी लागू किया है। आपको बता दें कि साल 2001 में भर्ती हुए कॉन्स्टेबल को अक्टूबर आखिर में 20 साल पूरे हो रहे थे। इसीलिए उनकी ग्रेड-पे लागू की गई है। बता दें कि 2002 भर्ती पुलिसकर्मियों का अप्रैल 2022 में 20 साल का सेवा पूरा हो रहा है।
गौरतलब है कि सिपाहियों को 4600 ग्रेड पे को लेकर विवाद की जड़ समय सीमा में बदलाव है। पहले आठ, 12 और 22 का प्रावधान था। लेकिन, जैसे सिपाहियों के पहले बैच को 12 साल होने को आए इसे बदल दिया गया। यही नहीं इसके बाद भी इसमें बदलाव किया गया और जब जब फिर से नंबर आया तो 2800 ग्रेड-पे दिए जाने की बात शुरू हो गई। ग्रेड-पे को लेकर बीते 3 अक्टूबर को आंदोलित पुलिस कर्मियों के परिजनों ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया गया था। जिन्हें हाथीबड़कला के पास ही रोक लिया गया। ऐसे में प्रदर्शनकारी महिलाएं सड़क पर ही धरने पर बैठ गई। वहीं, देर रात मुख्यमंत्री और डीजीपी की आश्वासन के बाद प्रदर्शकारी महिलाएं घर लौट गईं थीं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
चीन के विदेश मंत्री और NSA अजीत डोभाल के बीच हुई बातचीत, पहलगाम हमले का हुआ जिक्र
स्वास्थ्य के प्रति स्कूली बच्चों को किया जागरूक, एम्स में मनाया जा रहा नर्सिंग सप्ताह
बॉर्डर एरिया में चलेगा सघन चेकिंग अभियान
जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा
सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र
