उत्तराखंड
Big Breaking: अधिकारियों की लेटलतीफी पर सीएम धामी का बड़ा एक्शन, ये व्यवस्था की शुरू…
देहरादून: उत्तराखंड में अधिकारियों की लेटलतीफी पर सीएम धामी सख्त हो गए हैं। उन्होंने राज्य के सरकारी विभागों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस शुरू कर दी है। सीएम धामी के निर्देश पर मुख्य सचिव एसएस संधू ने इसके आदेश दिए। जिसे लेकर सीएम ने ट्वीट कर जानकारी दी है। अब समय से दफ्तर न पहुँचने वाले कर्मियों पर सख्ती की जा सकेगी। और आम जन को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कोरोना महामारी के दौरान बायोमेट्रिक अटेंडेंस को बंद कर दिया गया था। जिस कारण लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि राज्य के सरकारी विभागों में अधिकारी और कर्मचारी समय से दफ्तर नहीं पहुंच रहे हैं। शिकायत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव एसएस संधू को निर्देश दिए कि ऐसी व्यवस्था लागू किया जाए, जिससे सभी अधिकारी और कर्मचारी समय से अपने दफ्तरों में हाजिर हों।
सीएम ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए लिखा है कि Good Governance” को लेकर आहूत बैठक में मैंने मुख्यसचिव को प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज कराने के लिए अविलंब बॉयोमैट्रिक प्रणाली के सुचारू रूप से अनुपालन हेतु निर्देशित किया। मैं सभी कर्मचारियों से समय पर कार्यालय पहुंचने की अपेक्षा करता हूं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम-राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक आयोजित
देहरादून: जिला प्रशासन ने आपदा प्रभावित 168 लोगों को अच्छे होटल में किया शिफ्ट
बागेश्वर में स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ, स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों मरीजों को मिला लाभ
19 सितंबर को जखोली में होगा विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर
मुख्यमंत्री ने किया हस्तशिल्प पर आधारित विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण
