उत्तराखंड
Big Breaking: उत्तराखंड में कोरोना का कहर, हाईकोर्ट में जज संक्रमित, RTO में लगा लॉकडाउन…
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। तीसरी लहर का प्रकोप देखने को मिल रहा है। कोरोना का संक्रमण अब नैनीताल हाईकोर्ट और देहरादून आरटीओ में भी पहुंच गया है। देहरादून के आरटीओ ऑफिस में भी एक कर्मी कोरोना संक्रमित मिला है तो वहीं हाईकोर्ट के जज भी संक्रमित मिले हैं। जज रविन्द्र मैठाणी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा उच्च न्यायालय के ही जस्टिस आरसी खुल्बे की पत्नी भी कोविड पॉजिटिव पाई गई हैं। इस खबर के सामने आने के बाद पूरे कोर्ट परिसर में हड़कंप मचा हुआ है। सभी जजों और स्टाफ के सैंपल लिये जा रहे हैं। वहीं आनन-फानन में आरटीओ कार्यालय को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है। साथ ही सभी कर्मचारियों के कोविड टेस्ट कराए जा रहे हैं।
बता दें कि देहरादून के आरटीओ कार्यालय में भी शुक्रवार को एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। आरटीओ कार्यालय को फिलहाल तीन के लिए बंद किया गया है। सभी कर्मचारियों के कोविड टेस्ट कराए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर जस्टिस रविन्द्र मैठाणी और उच्च न्यायालय के ही जस्टिस आरसी खुल्बे की पत्नी के कोविड पॉजिटिव होने की खबर से हड़कंप मचा हुआ हैं। दोनों जजों ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। बढ़ते कोरोना के खतरे को देखते हुए कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश ने हाईकोर्ट बार एसोशिएशन से इस सम्बन्ध में मीटिंग बुलाई है। जिसमें सोमवार से ऑनलाइन सुनवाई करने पर विचार करने को कहा है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में जिस तेजी के साथ कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उसने सबकी चिंता बढ़ा दी है। गुरुवार को प्रदेश में 630 मामले सामने आए थे, जो पिछले सात महीने के बाद सबसे ज्यादा थे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है, प्रदेश में कोरोना कितनी तेजी के साथ फैल रहा है। बुधवार की तुलना में गुरुवार को एक फीसदी का उछाल दर्ज किया गया था। वहीं देहरादून और नैनीताल में कोरोना की रफ्तार काफी तेज है। नैनीताल जिले में गुरुवार को कोरोना के 85 नए मामले मिले थे। जिले में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 277 है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 64 ड्राफ्ट्समैन के पदों पर निकाली भर्ती, आवेदन करने करने को बचे हैं बस इतने दिन
चोटिल होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के सामने अड़े अजिंक्य रहाणे, तो पत्नी राधिका ने लिखा इमोशनल पोस्ट, आप भी करेंगे सलाम
BREAKING: उत्तराखंड शासन का बड़ा फैसला, विभिन्न विभागों में अब इन पदों पर ऐसे होगी भर्ती…
BREAKING: UKPSC अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार ने दिया इस्तीफा, बताई जा रही ये वजह, जानें…
गर्व के पल: अंतिम पग भर भारतीय सेना का हिस्सा बने 331 जांबाज, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा…
