उत्तराखंड
Big Breaking: कौशिक से मुलाकात के बाद हरक ने दिया बड़ा बयान, देखिए वीडियो…
देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कैबिनेट मंत्री डा हरक सिंह रावत के बीच अब दूरियां कम होने लगी हैं। 24 घंटे के भीतर ही दोनों के बीच दूसरी बार बातचीत होने से फिर सियासी माहौल गर्मा गया। वहीं इस बीच हरक और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की मुलाकात पर सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है। मंगलवार को मदन कौशिक और हरक सिंह के बीच गहन मंथन हुआ इस मौके पर उनके साथ भाजपा के विधायक पूरन फर्त्याल भी मौजूद रहे। इस दौरान नेताओं के बीच क्या बात हुई ये तो पता नहीं चल सका है लेकिन ये मुलाकात कई मायनों से अहम मानी जा रही है।
बता दें कि उत्तराखंड की बीजेपी सरकार में मंत्री हरक सिंह रावत के तेवर इन दिनों थोड़े तल्ख नजर आ रहे हैं। हरक सिंह रावत अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी कोई खास तवज्जो नहीं दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि मंगलवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने हरक सिंह को नाश्ते और दोपहर के भोजन पर बुलाया था लेकिन हरक तय वक्त पर वहां नहीं पहुंचे। हालांकि, मदन कौशिक को काफी इंतजार कराने के बाद शाम को करीब 4:30 बजे उनके आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की। अध्यक्ष मदन कौशिक के यमुना कॉलोनी स्थित आवास पर फिलहाल दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई। माना जा रहा है बीजेपी हरक सिंह रावत को पार्टी से जाने नहीं देना चाहती इसलिए हो सकता है हर की बातों को भी मान लिया। वहीं खबर ये है कि उत्तराखंड में दल-बदल का जो दौर चल रहा है, उसके बीच बागी संगठन के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा भी आज (26 अक्टूबर) देहरादून पहुंच रहे हैं। देहरादून में वो अपने ग्रुप के नेताओं के साथ बैठक करेंगे और हरक सिंह को भी मनाएंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
दून पुस्तकालय में गंगा : उद्गम से समुद्र तक विषय पर विद्या भूषण रावत का व्याख्यान
उत्तराखंड पर्यटन विभाग के सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल ने अल्मोड़ा नगर का स्थलीय निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री के निर्देश पर दो दिन के भीतर दून अस्पताल में बढ़ी सुविधाएं
लखवाड़ व्यासी, त्यूनी प्लासू जल विद्युत परियोजना प्रभावितों को अब तीन गुना मुआवजा; जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर शासन का अनुमोदन; शासनादेश जारी
धामी जी के जन्म दिवस के अवसर पर नहीं होगा किसी प्रकार का उत्सव, आपदा प्रभावितों की मदद में देंगे समय
