उत्तराखंड
Big Breaking: कौशिक से मुलाकात के बाद हरक ने दिया बड़ा बयान, देखिए वीडियो…
देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कैबिनेट मंत्री डा हरक सिंह रावत के बीच अब दूरियां कम होने लगी हैं। 24 घंटे के भीतर ही दोनों के बीच दूसरी बार बातचीत होने से फिर सियासी माहौल गर्मा गया। वहीं इस बीच हरक और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की मुलाकात पर सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है। मंगलवार को मदन कौशिक और हरक सिंह के बीच गहन मंथन हुआ इस मौके पर उनके साथ भाजपा के विधायक पूरन फर्त्याल भी मौजूद रहे। इस दौरान नेताओं के बीच क्या बात हुई ये तो पता नहीं चल सका है लेकिन ये मुलाकात कई मायनों से अहम मानी जा रही है।
बता दें कि उत्तराखंड की बीजेपी सरकार में मंत्री हरक सिंह रावत के तेवर इन दिनों थोड़े तल्ख नजर आ रहे हैं। हरक सिंह रावत अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी कोई खास तवज्जो नहीं दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि मंगलवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने हरक सिंह को नाश्ते और दोपहर के भोजन पर बुलाया था लेकिन हरक तय वक्त पर वहां नहीं पहुंचे। हालांकि, मदन कौशिक को काफी इंतजार कराने के बाद शाम को करीब 4:30 बजे उनके आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की। अध्यक्ष मदन कौशिक के यमुना कॉलोनी स्थित आवास पर फिलहाल दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई। माना जा रहा है बीजेपी हरक सिंह रावत को पार्टी से जाने नहीं देना चाहती इसलिए हो सकता है हर की बातों को भी मान लिया। वहीं खबर ये है कि उत्तराखंड में दल-बदल का जो दौर चल रहा है, उसके बीच बागी संगठन के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा भी आज (26 अक्टूबर) देहरादून पहुंच रहे हैं। देहरादून में वो अपने ग्रुप के नेताओं के साथ बैठक करेंगे और हरक सिंह को भी मनाएंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
चीन के विदेश मंत्री और NSA अजीत डोभाल के बीच हुई बातचीत, पहलगाम हमले का हुआ जिक्र
स्वास्थ्य के प्रति स्कूली बच्चों को किया जागरूक, एम्स में मनाया जा रहा नर्सिंग सप्ताह
बॉर्डर एरिया में चलेगा सघन चेकिंग अभियान
जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा
सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र
