उत्तराखंड
Big Breaking: हरक सिंह रावत की कांग्रेस में वापसी, बहु अनुकृति गुसाईं भी कांग्रेस में शामिल…
देहरादून: उत्तराखंड की राजनीति में भूचाल मचाने वाले पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत की कांग्रेस में वापसी हो गई है। पिछले 5 दिनों से कांग्रेस ने इंतजार करवा कर आज हरक सिंह की कराई जॉइनिंग करा ली है। हरक के साथ उनकी बहु अनुकृति गोसाई भी कांग्रेस में शामिल हो गई है। उन्हें लैंसडाउन से टिकट मिल सकता है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस अनुकृति गुसाईं रावत को स्टार प्रचार से तौर पर इस्तेमाल करेंगी।
भारतीय जनता पार्टी सरकार और संगठन से बाहर किए गए हरक सिंह रावत को आखिरकार कांग्रेस ने पार्टी में शामिल कर लिया है। थोड़ी देर पहले ही हरक कांग्रेस के वॉर रूम में पहुंचे थे। जहां उन्होंने बहु अनुकृति गुसाईं रावत के साथ कांग्रेस का हाथ थाम लिया। हालांकि ये भी कहा जा रहा था कि पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह दोबार से बीजेपी से शामिल हो सकते है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। आखिर में हरक सिंह रावत ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कांग्रेस लैंसडाउन विधानसभा से हरक सिंह रावत की पुत्रवूध अनुकृति गुसाईं रावत को टिकट दे रही है। अनुकृति गुसाईं रावत को लैंसडाउन से टिकट दिलाने के लिए हरक सिंह रावत ने बीजेपी को बागवती तेवर दिखाए थे और बीजेपी ने उससे पहले ही हरक को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। अब सबकी नजरें कांग्रेस की प्रत्याशी लिस्ट पर टिकी हुई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में बाहरी लोगों के फर्जी तरीके से कागजात बनाने पर सख्ती, सीएम धामी ने दिए कार्रवाई के निर्देश
पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल माननीय भगत सिंह कोश्यारी ने मुख्यमंत्री को दी शुभकामनाएं
उत्तराखंड में बाढ़-बारिश से 15 लोगों की मौत, देहरादून में 13 ने गंवाई जान, 16 अभी भी लापता
आपदा पीडितों से मिले डीएम, हर संभव मदद का दिया भरोसा, प्रभावित लोगों के साथ प्रशासन हरदम खड़ा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तहसील स्तर पर जनता से किया वर्चुअल संवाद
