उत्तराखंड
Big Breaking: पीएम मोदी पहुंचे ऋषिकेश एम्स, देंगे ये बड़ी सौगात…
देहरादून: उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। पीएम मोदी उत्तराखंड पहुंच चुके हैं। आज वह उत्तराखंड के साथ ही देश को ऑक्सीजन प्लांट की सौगात देने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार यानी आज एम्स ऋषिकेश में एक हजार लीटर क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। एक दिन पहले एम्स छावनी में तब्दील हो गया। गढ़वाल मंडल आयुक्त रविनाथ रमन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऋषिकेश से देशभर में बने 1200 ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे।
वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए मंत्रियों और सांसदों का एम्स पहुंचने का सिलसिला शुरू रहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धानी एम्स ऋषिकेश पहुंच चुके हैं। उनके साथ वन मंत्री हरक सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी और राज्यसभा सांसद नरेश बंसल एम्स ऋषिकेश पहुंचे। गौरतलब है कि उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री का यह दौरा काफी है अहम माना जा रहा है प्रधानमंत्री आज कोई एक बड़ी सौगात भी दे सकते है इसकी उम्मीद भी लगाई जा रही है वहीं उनके दौरे को लेकर सरकार के साथ ही संगठन भी काफी उत्साहित हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड को मिली बड़ी सफलता
वह खुद जिम्मेदार होगा…पाकिस्तान को भारत ने दी सख्त लहजे में चेतावनी
उत्तराखंड का मौसम 8 मई 2025: पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और बागेश्वर में तेज अंधड़ और बारिश के ऑरेंज अलर्ट
डीएम ने चिकित्सालयों की जांची चिकित्साकवार आपरेशन-सर्जरी प्रदर्शन रिपोर्ट
सीएम धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट की
