उत्तराखंड
Big Breaking: कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल के काफिले की कार पलटी, यहां हुआ हादसा…
पिथौरागढ़: उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल के काफिले में शामिल कार हादसे का शिकार हो गई। हादसा डीडीहाट में जाने के दौरान हुई है। इस हादसे में ड्राइवर और कार सवार अन्य लोगों को हल्की चोटें आई है। ये हादसा पिथौरागढ़ जिले में हुआ। हादसे का कारण सड़क पर अधिक पाला होना बताया जा रहा है। जिस कारण मंत्री बिशन सिंह चुफाल की एस्कॉर्ट में शामिल कार पलट गई। बता दें कि कुछ दिन पहले कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत की कार भी हादसे का शिकार हो गई थी। इस हादसे में भी मंत्री धन सिंह रावत बाल-बाल बच गए थे।
आपको बता दें कि बिशन सिंह चुफाल के काफिले की गाड़ी इसी साल 15 अक्टूबर को भी हादसे का शिकार हुई थी। इस हादसे में पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल बाल-बाल बचे थे। तब भी चुफाल पिथौरागढ़ जिले में एक कार्यक्रम के लिए जा रहे थे। तब पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल की फ्लीट की एक गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया था। हादसे में स्टाफ को हल्की चोटें आई थी। गनीमत रही कि कार सड़क पर ही रुक गई। नहीं तो नीचे उफनती गोरीगंगा नदी बह रही थी और हादसा बड़ा रूप ले सकता था।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के दृष्टिगत विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
मरीज को रेस्क्यू करने पहुंचे संजीवनी हेली एंबुलेंस की आपातकाल लैंडिंग
उत्तराखंड के हजारों युवाओं के लिए खुशखबरी! तीन हजार पदों के लिए UKSSSC कराएगा 13 परीक्षाएं
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक स्वाति एस. भदौरिया ने किया हरिद्वार में विभिन्न चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण
परेड ग्राउण्ड सरकारी स्कूल, भवन पर मरम्मत कार्य शुरू
