उत्तराखंड
Big Breaking: उत्तराखंड के 500 करोड़ से अधिक के घोटाले में ये रिटायर्ड अधिकारी गिरफ्तार, खुलेंगे कई राज…
हरिद्वार: उत्तराखण्ड के बहुचर्चित 500 करोड़ से ज्यादा के छात्रवृत्ति घोटाले में एसआईटी को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एसआईटी ने लंबे समय से फरार चल रहे रिटायर्ड सहायक समाज कल्याण अधिकारी को नोयडा से गिरफ्तार किया है। आरोपी सोम प्रकाश पुत्र फगन सिंह निवासी सहारनपुर हाल निवासी प्रीत विहार गणेशपुर रुड़की फर्जी तरीके से कॉलेजों को छात्रवृत्ति दिलाने में मददगार था। अधिकारी के गिरफ्तार होने से विभाग में हड़कंप मच गया है। आरोपी से पूछताछ के बाद कई खुलासे होने की उम्मीद है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोम प्रकाश के खिलाफ सिडकुल, गंगनहर और कलियर में कुल सात मुकदमे थे। इसमें उसने सात अलग-अलग कॉलेजों को छात्रवृत्ति दिलाने में मदद की थी। जबकि जांच में छात्रों के प्रवेश और अन्य जानकारी फर्जी पाई गई थी। इस मामले में तत्कालीन जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुराग शंखधर व अन्य अफसर गिरफ्तार हो चुके हैं। हालांकि सोम प्रकाश को कई बार पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वो नहीं आया। पुलिस ने नोएडा उत्तर प्रदेश से आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी तत्कालीन समाज कल्याण अधिकारी के तौर पर हरिद्वार जिला समाज कल्याण अधिकारी के तौर पर तैनात था।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के दृष्टिगत विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
मरीज को रेस्क्यू करने पहुंचे संजीवनी हेली एंबुलेंस की आपातकाल लैंडिंग
उत्तराखंड के हजारों युवाओं के लिए खुशखबरी! तीन हजार पदों के लिए UKSSSC कराएगा 13 परीक्षाएं
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक स्वाति एस. भदौरिया ने किया हरिद्वार में विभिन्न चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण
परेड ग्राउण्ड सरकारी स्कूल, भवन पर मरम्मत कार्य शुरू
