उत्तराखंड
Big Breaking: उत्तराखंड में धामी कैबिनेट की आज होने वाली बैठक स्थगित, ये है कारण…
देहरादून: उत्तराखंड में आगामी चुनाव के मद्देनजर सचिवालय में आज होने वाली धामी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक स्थागित हो गई है। ये बैठक आज ( गुरुवार) सचिवालय के विश्वकर्मा भवन के वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में शाम 7 बजे होनी थी। लेकिन आज सीएम धामी हरिद्वार में कई कार्यक्रमों में व्यस्त हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि आज अधिक व्यस्तता के कारण किसी और दिन कैबिनेट बैठक आयोजित होगी।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो धामी कैबिनेट की इस बैठक में देवस्थानम बोर्ड और भू कानून जैसे ज्वलंत विषय चर्चा में आने थे। हालांकि, इस देवस्थानम बोर्ड पर सरकार पहले ही कमेटी गठित कर चुकी है। जिसकी फाइनल रिपोर्ट अभी तक सरकार को नहीं मिली है। वहीं, देवस्थानम बोर्ड को लेकर सरकार ने मनोहर कांत ध्यानी की अध्यक्षता में कमेटी बनाई है, वह अपनी पहली रिपोर्ट सरकार को सौंप चुकी है और अब इस पर सरकार को आगे की कार्रवाई करनी है। हालांकि, अभी भी दूसरी अंतिम रिपोर्ट आनी बाकी है। वहीं आगामी शीतकालीन सत्र के दौरान आने वाले अध्यादेश और विधेयकों को भी मंजूरी मिलने की उम्मीद थी। बता दें कि 29 और 30 नवंबर को ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में विधानसभा सत्र होने जा रहा है। जिस पर विपक्ष ने सवाल खड़े किए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
घुसपैठियों को फर्जी प्रमाण पत्र बनाने में सहायता करने वाले लोगों के विरूद्ध भी कड़ी कार्यवाही होगी
आईएसबीटी चौक से आउटफॉल तक ड्रेनेज सिस्टम और नाले की सफाई कार्य युद्धस्तर पर जारी
राज्य की समस्त विधानसभाओं में विधायक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन होगा
उच्च शिक्षा विभाग में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाए
जिला प्रशासन की उन्नत sprit: सरकारी स्कूल आधुनिकता की ओर
