उत्तराखंड
Big Breaking: उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने जारी किया इन परीक्षाओं का टाइम टेबल, देखें आदेश…
देहरादूनः उत्तराखंड के छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर है। शिक्षा विभाग ने मासिक परीक्षाएं संचालित करने के लिए वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है। साथ ही आदेश में लिखा है कि नवीं से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं की दिशा-निर्देशों के अनुसार चार ईकाई ( मासिक परिक्षा) कराई जाए। जिसका शेड्यूल जारी किया गया है। ये परीक्षाएं जुलाई माह से शूरू होंगी और दिसंबर तक कराई जाएगी।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् रामनगर की ओर से मंगलवार को आदेश जारी किए गए है। जिसमें लिखा है कि परिषद के दिशा-निर्देशों के आधार पर इस सत्र की 04 इकाई (मासिक) परीक्षा क्रमशः माह अगस्त सितम्बर, दिसम्बर, 2022 एवं जनवरी, 2023 में कराई जाए। आदेश में परिक्षाओं का शेड्यूल भी जारी किया गया है। जिसके अनुसार नवीं और 11वीं के विद्यार्थियों की मई और अगस्त में ईकाई परीक्षा फिर अक्टूबर में हाल्फ इयरली एग्जाम और नवंबर -दिसंबर में फिर ईकाई परीक्षा कराई जाएं। जबकि 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की मई और अगस्त में ईकाई परीक्षा फिर अक्टूबर में हाल्फ इयरली एग्जाम और नवंबर ईकाई परीक्षा फरवरी में प्री बोर्ड के आधार पर परीक्षाएं कराने के निर्देश दिए गए है।
गौरतलब है कि प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण का खतरा पहले के मुकाबले काफी कम हो चुका है। यही कारण भी है कि स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो चुकी है। लेकिन सभी व्यवस्थाएं अभी कोरोना से पहले की तरह नहीं हो सकी हैं। अब उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी स्कूलों को आदेश जारी कर दिए हैं। जिसके अनुसार स्कूलों में पहले की ही तरह अब पहली से लेकर 12वीं तक की मासिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें