उत्तराखंड
Big Breaking Uttarakhand: लॉकडाउन खत्म होने के बाद इन जिलों में जारी रहेगा लॉकडाउन! पढ़िए पूरी खबर..
UT- उत्तराखंड से भी लॉकडाउन समाप्ति के लिए 3 मई पर निगाह गड़ाए हैं।लेकिन अगर 3 मई को लाकडाऊन समाप्त भी हो गया तो भी उत्तराखंड की आधी से अधिक आबादी को अभी ‘लॉक’ में ही रहना होगा।
जी,हां! इसका बड़ा कारण ये है कि राज्य के चार बड़े जिले अभी रेड जोन में हैं।
लॉकडाउन से छूट का लाभ लेने के लिए इन्हें पहले ग्रीन जोन लेबल हासिल करना होगा और इसके लिए अंतिम पॉजिटिव मरीज के ठीक होने के बाद भी एक महीना प्रतीक्षा करनी होगी।
राज्य में देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार व ऊधमसिंहनगर जिले कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित जिले हैं।
प्रदेश में अब तक सामने आए कोरोना के 52 मरीजों में से 50 इन चार जिलों में ही हैं। जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग ने इन जिलों को रेड जोन में रखा हुआ है।
इन जिलों के कई क्षेत्र कोन्टेनमैंट व हॉटस्पॉट क्षेत्र बने हुए है। जिसके कारण यहां की जनता प्रतिबंधों में रह रही है।यदि लॉकडाउन समाप्त भी हो जाता है तो भी इन क्षेत्रों में रह रहे नागरिकों को लॉकडाउन खुलने का लाभ नहीं मिल पाएगा।
इसका बड़ा कारण यह है कि लॉकडाउन से छूट का लाभ लेने के लिए पहले किसी जिले को रेड से ग्रीन जोन में आना होगा।
इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए जिले में अंतिम मरीज के स्वस्थ होने के बाद भी 28 दिन प्रतीक्षा की जाएगी।इस दौरान अंतिम स्वस्थ मरीज को भी 28 दिन होम क्वारंटाईन रहना होगा।
इस दौरान यदि कोई नया मरीज जनपद में नहीं मिलेगा, तब ही किसी जिले को रेड से ग्रीन जोन घोषित किया जा सकता है।
जबकि इन जिलों में संक्रमित अभी आईशोलेशन सैंटरों में उपचाराधीन हैं। हरिद्वार में 18 अप्रैल को व देहरादून में 26 अप्रैल को नये मरीज मिले हैं।
इस लिहाज से इन को ग्रीन जोन के लिए अभी कम से कम महीना भर तो प्रतीक्षा करनी ही होगी।
किसी जिले को रेड जोन से ग्रीन जोन में आने के मानक तय हैं। इसके लिए क्षेत्र के अंतिम संक्रमित के स्वस्थ होने के 28 दिन बाद तक यदि कोई नया मामला सामने नहीं आता है तो रेड जोन जिले को ग्रीन जोन में शामिल किया जाता है
युगलकिशोर पंत,अपर सचिव:स्वास्थ्य।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मलवे में फंसी 1 कार ओर 1 बाईक, प्रशासन ने तत्काल खोला मार्ग…
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश
सरकार ने प्रदेश की बेरोजगारी दर में रिकॉर्ड 4.4 प्रतिशत की कमी लाकर राष्ट्रीय औसत को भी पीछे छोड़ने का काम किया- सीएम धामी
राज्य सरकार ने 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में की वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था
पहले पीएनबी हाफ मैराथन 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन
