उत्तराखंड
Big Breaking: वीआरएस लेकर ये IFS अधिकारी राजनीति में आजमाएंगे हाथ, हरीश रावत देंगे साथ…
देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। सभी पार्टियां कमर कस चुकी है।
ऐसे में बड़ी खबर कांग्रेस की तरफ से सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तराखंड में वन विभाग के कई महत्वपूर्ण पदों पर रहने वाले रिटायर्ड आईएफएस अधिकारी सनातन सोनकर जल्दी कांग्रेस में शामिल होने जा रहे है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत 11 दिसंबर को सनातन सोनकर को पार्टी में शामिल करवाएंगे। बताया जा रहा है कि सनातन सोनकर वैसे तो यूपी के रहने वाले हैं लेकिन उनके हरिद्वार जिले की ज्वालापुर सीट पर चुनाव लड़ने की संभावना है।
आपको बता दें कि सनातन सोनकर को मार्च 2022 में रिटायर होना था, लेकिन प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले ही उन्होंने अपनी नौकरी से वीआरएस लेकर राजनीति में उतरने का फैसला किया है और अब वह कांग्रेस में भी शामिल होने जा रहे हैं। सनातन सोनकर एपीसीसीएफ पद से रिटायर हुए है। इससे पहले उनके पास राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी रही है। यही नहीं जलागम में परियोजना निदेशक पद पर भी उन्होंने रिटायर्ड होने से पहले काम किया. इससे पहले उन्होंने वन विभाग में दूसरे कई महत्वपूर्ण पद भी संभाले हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें