उत्तराखंड
Big News: उत्तराखंड के नए CM को लेकर बड़ी खबर, 19 नहीं अब इस दिन होगी विधानमंडल की बैठक…
देहरादून: उत्तराखंड में नए सरकार के गठन को लेकर बड़ी खबर आ रही है। नए मुख्यमंत्री के चुनाव के लिए भाजपा विधानमंडल दल की बैठक अब 19 मार्च के बजाय 20 मार्च को होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुमाऊं में 19 मार्च को होली है। ऐसे में सभी विधायकों ने देहरादून पहुंचने में असमर्थता जताई थी। जिसके बाद संगठन ने यह तय किया है कि 20 मार्च को देहरादून में भाजपा विधानमंडल दल की बैठक आयोजित की जाएगी।
बता दें कि राज्य के नए मुख्यमंत्री के चुनाव के लिए 20 मार्च को विधानमंडल दल की बैठक बुलाई गई है। जिसमें भाजपा आलाकमान की ओर से पर्यवेक्षक के तौर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी सह पर्यवेक्षक के तौर पर शामिल होंगे। जिसमें सभी विधायकों को अनिवार्य तौर पर पहुंचने के लिए संदेश भेजा गया है।
वहीं होली के इस पावन पर्व पर उत्तराखंड के हर जिले में मस्ती का माहौल है। लेकिन इस बार उत्तराखंड भाजपा के लिए यह होली जीत का जश्न साथ लेकर आई है। चुनाव में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल है। भाजपा प्रदेश कार्यालय प्रमुख कौस्तुभानंद जोशी ने बताया कि इस बार की होली भाजपा के लिए बेहद खास है और इस होली के लिए बेहद खास इंतजाम भी किए गए हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
रिवर्स पलायन को बढ़ावा देने के लिए प्रवासी पंचायतों का राज्यभर में आयोजन किया जाए – मुख्यमंत्री…
उत्तराखंड: धामी सरकार गाँव-गाँव तक योजनाएँ पहुँचाने प्रशासन गाँव की ओर…
डीएम सविन बंसल के नेतृत्व में क्वांसी से ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का आगाज़…
नौकरी मांगने वाला नहीं, नौकरी देने वाला बनेगा उत्तराखंड का युवा: सीएम धामी
हर्षिल घाटी का झाला गाँव – स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार का नया मॉडल”
















Subscribe Our channel
