उत्तराखंड
बड़ी खबर: धामी सरकार की बड़ी कार्रवाई, तीन अधिकारियों पर गिरी गाज, जानें पूरा मामला…
देहरादून: धामी सरकार ने भृष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई की है। वन विभाग में अवैध निर्माण समेत अनियमितताओं के मामले में तीन IFS अधिकारियों पर गाज गिरी है। सरकार ने कार्रवाई करते हुए दो आईएफएस अधिकारियों को निलंबित किया है। जबकि, एक आईएफएस अधिकारी को देहरादून मुख्यालय अटैच किया है। जिसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। शासन की इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार ने उत्तराखंड वन विभाग में कॉर्बेट नेशनल पार्क के भीतर अवैध निर्माण समेत अनियमितताओं के मामले में कार्रवाई की है। शासन द्वारा प्रदेश के तीन IFS अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए आदेश जारी किया गया है। आदेश के अनुसार कैंपा की जिम्मेदारी संभाल रहे जेएस सुहाग को निलंबित किया गया है। साथ ही आय से अधिक संपत्ति मामले में चर्चाओं में रहने वाले किशनचंद को भी सस्पेंड किया गया है। इसके साथ ही कॉर्बेट नेशनल पार्क के निदेशक राहुल पर भी कार्रवाई करते हुए उन्हें देहरादून वन मुख्यालय में अटैच कर दिया है।
बताया जा रहा है कि बीते दिनों पाखरौ रेंज में अवैध निर्माण और कटान मामले में पूर्व सरकार पर कई सवाल खड़े किए गए थे और इस मामले की जांच भी की जा रही थी। खास बात यह है कि अब इस मामले में गलत कार्यों की पुष्टि होने पर कार्रवाई की गई है। किशनचंद पर हुई कार्रवाई और वीआरएस की मांग खारिज होने के बाद चर्चाएं हो रही थी कि दो और अधिकारियों पर गाज गिर सकती है। हाल ही में मंत्री सुबोध उनियाल ने इसके संकेत दिए थे। अब दो और अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
हर्षिल घाटी का झाला गाँव – स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार का नया मॉडल”
धामी ने क्रिएटर्स को दिया संदेश – “सकारात्मक कंटेंट से बदलेगा प्रदेश का भविष्य”
राहत: DG सूचना की पहल से 15 दिवंगत पत्रकार परिवारों को मिली बड़ी राहत…
सचिवालय में बड़े पैमाने पर कर्मियो की जिम्मेदारी बदली
आदि गौरव महोत्सव जनजातीय समाज की गौरवशाली परंपराओं का उत्सव: मुख्यमंत्री
















Subscribe Our channel
