उत्तराखंड
Big News: उत्तराखंड के इस नेता का बड़ा बयान, बोले बिकने वाला नहीं खरीदने वालों में मेरी गिनती, इन्हें देंगे समर्थन…
देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में ज़्यादा समय नहीं बचा है। ऐसे में जहां भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं, लेकिन खरीद फरोख्त की खबरें भी अटकलें शुरू हो गई है। तो वहीं लक्सर से बसपा प्रत्याशी मोहम्मद शहजाद का बड़ा बयान आया है। शहज़ाद ने बीजेपी से ऑफर आने के सवाल पर कहा है कि वे ऑफर पर बिकने वाले आइटम नहीं हैं, ऑफर को छोड़ दीजिए ऑफर पर वह नहीं बिकेंगे, उनकी गिनती खरीदने वालों में होती है। उन्होंने कहा कि उनसे न भाजपा और न ही कांग्रेस ने संपर्क किया है, जो भी होगा वह लखनऊ में तय होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही प्लान बी बना रहे हैं बीजेपी में भितरघात की खबरें तेज है। मदन कौशिक पर के करीबी माने जाने वाले बसपा प्रत्याशी मोहम्मद शहज़ाद के जीतने की संभावना बढ़ी हुई हैं। चर्चाएँ हैं कि शहज़ाद को कौशिक और मंगलौर प्रत्याशी सरबत करीम अंसारी को पूर्व केन्द्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के जरिए भाजपा नेतृत्व साध लेना चाह रहा है। उधर कांग्रेस से हरीश रावत और प्रीतम सिंह ऐसे जिताऊ प्रत्याशियों के संपर्क में बताए जा रहे हैं। बसपा प्रत्याशी ने इन अटकलों के बीच साफ कर दिया है कि वह बिकने नहीं खरीदने वाले हैं। उन्होंने कहा है कि बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लड़े हैं, लिहाजा इसका फैसला करने का अधिकार भी हमारी नेता मायावती को है।
गौरतलब है कि अगर प्रदेश में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं आया तो ऐसी स्थिति में बहुजन समाजवादी पार्टी, उत्तराखंड क्रांति दल और आम आदमी पार्टी समेत निर्दलीयों की अहम भूमिका हो सकती है। इसी को देखते हुए यह जानना भी जरूरी है कि अगर ऐसे हालात पैदा हुए तो यह दल या निर्दलीय किस ओर जाएंगे। इस पर बहुजन समाजवादी पार्टी के लक्सर सीट के प्रत्याशी मोहम्मद शहजाद ने कहा कि बहुजन समाजवादी पार्टी चुनाव के बाद किसको समर्थन देगी यह बात बहन मायावती तय करेंगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
दून पुस्तकालय में गंगा : उद्गम से समुद्र तक विषय पर विद्या भूषण रावत का व्याख्यान
उत्तराखंड पर्यटन विभाग के सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल ने अल्मोड़ा नगर का स्थलीय निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री के निर्देश पर दो दिन के भीतर दून अस्पताल में बढ़ी सुविधाएं
लखवाड़ व्यासी, त्यूनी प्लासू जल विद्युत परियोजना प्रभावितों को अब तीन गुना मुआवजा; जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर शासन का अनुमोदन; शासनादेश जारी
धामी जी के जन्म दिवस के अवसर पर नहीं होगा किसी प्रकार का उत्सव, आपदा प्रभावितों की मदद में देंगे समय
