उत्तराखंड
Big News: उत्तराखंड चुनाव में फतह के लिए भाजपा ने की 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, पीएम मोदी सहित ये दिग्गज शामिल…
देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बीजेपी फुल फॉर्म में है। चुनाव में फतह के लिए भाजपा ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है , सूची में 30दिग्गज नेताओं के नाम शामिल है। लिस्ट में सबसे ऊपर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम है । लिस्ट में देखा जाए तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम आठवें नंबर पर है तो वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का नाम 9 वें नंबर पर है।
आपको बता दें कि पार्टी ने 30 नेताओं के कांधों पर राज्य की फतह का जिम्मा सौंपा है। जिसमें नरेंद्र मोदी , जेपी नड्डा , राजनाथ सिंह , अमित शाह , नितिन गडकरी , प्रह्लाद जोशी , दुष्यंत कुमार गौतम , मदन कौशिक , स्मृति ईरानी , अजय भट्ट , शिवराज सिंह चौहान, जनरल वी.के. सिंह, डॉ. रमेश पोखरियाल “निशंक”, विजय बहुगुणा, त्रिवेंद्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत, रेखा वर्मा, लॉकेट चटर्जी, आर.पी. सिंह, अजय कुमार, अजय टम्टा , माला राज्यलक्ष्मी शाह, अनिल बलूनी, नरेश बंसल, मनोज तिवारी, नायब सिंह सैनी, सतपाल महाराज, बलराज पासी का नाम शामिल है।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव का वक्त जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे राजनीतिक दलों की हलचलें तेज हो रही हैं। डोर-टू-डोर अभियान के जरिए नेता मतदाताओं के बीच अपनी पहुंच बढ़ा रहे हैं। इसी कड़ी में बीजेपी चाणक्य और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को रुद्रप्रयाग पहुंचे। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोला और एक अच्छी सरकार चुनने के लिए बीजेपी को वोट देने की अपील भी की। इस दौरान शाह ने हरीश रावत को भी आड़े हाथ लिया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें