उत्तराखंड
Big News: उत्तराखंड में कोरोना की रोकथाम के लिए मुख्य सचिव सख्त, सभी डीएम को दिए ये आदेश…
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों को देख प्रशासन सख्त हो गया है। गुरुवार को उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने सभी जिलों के डीएम को कोरोना टेस्ट और वैक्सीनेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना टेस्टों की संख्या बढ़ाने के साथ ही जल्द से जल्द प्रदेश में 100 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य पूरा कर लिया जाए। अगले सप्ताह तक 15-17 उम्र के सभी किशोर और किशोरियों को कोरोना वैक्सीन का पहला डीका लग जाना चाहिए।
कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के मामले बड़ी संख्या में सामने आ रहे है। सबसे बड़ी चिंता बात ये है कि ओमीक्रोन के अधिकाश मामले बिना लक्षण वाले है।ओमीक्रोन के बढ़ते मामले को देखते हुए केंद्र सरकार ने केंद्र शासित प्रदेशों समेत नौ राज्यों को कोविड जांच बढ़ाने के लिए पत्र लिखा है, जिसमें उत्तराखंड का नाम भी शामिल है। जिसपर एक्शन लेते हुए मुख्य सचिव ने डीएम को कोरोना वैक्सिनेशन और टेस्टिंग तेजी से बढ़ाने के आदेश दिए हैं।
गौरतलब है कि कोरोन को मात देने के एक मात्र उपाय अभी टेस्ट और वैक्सीनेशन ही है इसीलिए सरकार टेस्ट और वैक्सीनेशन पर ज्यादा जोर दे रही है, ताकि कोरोना के बढ़ते खतरे को रोका जा सके है। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितो में तेजी देखी जा रही है। सात महीने में आज सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के बीच परिसम्पति मामलों की समीक्षा की
